कौन है Ruchi Gujjar, जो Cannes 2025 के रेड कारपेट पर पीएम मोदी के चेहरे वाला हार पहने दिखी

Published : May 20, 2025, 05:46 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 08:45 AM IST

एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने 78वें Cannes Film Festival में उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं। उनके इस हार की खूब चर्चा हो रही है।

PREV
17

Cannes Film Festival में जहां अमूमन हर एक्ट्रेस और मॉडल डिजाइनर गाउन पहनकर पहुंचती है तो वहीं रुचि गुज्जर ने गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जो रूपा शर्मा ने डिजाइन किया।

27

इस लहंगे में किया गयाजटिल मिरर वर्क, पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत कढाई की गई थी। जबकि पूरा लहंगा जयपुर के प्रसिद्ध शिल्प कौशल को विश्व मंच पर सम्मान दिला रहा था।

37

लहंगे के साथ रुचि गुज्जर ने जो ब्लाउज पहना था, जिसे ज़रीबारी के राम ने डिजाइन किया। उनके बांधनी दुपट्टे को गोटा पट्टी ने खूबूसरत बताया, जो राजस्थान के समृद्ध वस्त्र इतिहास को दर्शा रहा था। 

47

अपने दुपट्टे को लेकर रुचि ने एक बातचीत में कहा, "यह दुपट्टा पहनकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं राजस्थान की आत्मा को लपेटे हुए हूं।"

57

रुचि गुज्जर ने अपने आउटफिट के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे वाला जो हार पहना था, उसे लेकर वे कहती हैं, "यह हार ज्वैलरी से बढ़कर है। यह ताकत, विजन और वर्ल्ड स्टेज पर भारत के उदय का प्रतीक है। कान्स में मैंने इसे इसलिए पहना, क्योंकि मैं अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती थी, जिनकी लीडरशिप में भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।"

67

रुचि गुज्जर राजस्थान के झुझुनू जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से BBA किया है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी की कर्मचारी के तौर पर की थी। हालांकि, कुछ साल बाद उन्होंने मॉडलिंग में जाने का फैसला लिया और फिर वे एक्ट्रेस बन गईं।

77

रुचि गुज्जर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्हें अमन वर्मा के साथ वायरल हुए गाने 'एक लड़की' के लिए जाना जाता है। वे हरियाणवी सॉन्ग 'हेली में चोर' में भी नज़र आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे बॉलीवुड के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories