दुनियाभर की 17,000 फिल्मों को पछाड़ा, ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीतने वाली 'सबर बोंडा' हो रही भारत में रिलीज

Published : Sep 01, 2025, 07:02 PM IST
sabar bonda

सार

'सबर बोंडा' ने सनडांस 2025 में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता है। ये पहली मराठी फीचर है, जिसने इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। ये 19 सितंबर को भारत में रिलीज होगी।

'Sabar Bonda' won trophy at Sundance Film Festival: रोहन परशुराम कनावड़े  ( Rohan Parshuram Kanavade  की फिक्शन फीचर फिल्म 'सबर बोंडा' 19 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2025 का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म को राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया ( Rana Daggubati's Spirit Media ) भारत में डिस्ट्रीब्टयूट कर रही है।

दुनिया भर से लगभग 17,000 फिल्मों में हुए कॉम्पीटिशन में से 'सबर बोंडा' चुनी गई है, यह इस कॉम्पीटिशन में भारत की एकमात्र फीचर फिल्म रही और इस फेस्टीवल में प्रीमियर होने वाली पहली मराठी भाषा की फिल्म है। रीज़नल लैंग्वेज की फिल्मों के लिए ये एक मील का पत्थर साबित हुई।

सबर बोंडा की डिटेल

सबर बोंडा में भूषण मनोज, सूरज सुमन और जयश्री जगताप लीड रोल में हैं। इसकी कहानी आनंद नाम के एक शहरी युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फैमिली प्रेशर से जूझ रहा है, क्योंकि वह अपने पैतृक गांव में 10 दिनों के शोक अनुष्ठान में शामिल होता है। साउथ इंडिया की संस्कृति और गांव की सुंदरता के बीच, उसे बाल्या नाम के एक बचपन के दोस्त का साथ मिलता है, जो सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा है।

नागराज मंजुले ने टीम को कहा थैंक्स

अवार्ड विनर फिल्म को नागराज मंजुले ने प्रोड्यसर, निखिल आडवाणी, सई ताम्हणकर और विक्रमादित्य मोटवानी इस प्रोजेक्ट के executive producer हैं। कनावाडे ने कहा कि, "यह फिल्म मेरी लाइफ का एक हिस्सा है, जिसे उन लोगों और पलों ने आकार दिया है जिन्होंने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं। इसके लिए हमारे मन में एक थॉट से लेकर सनडांस में एंट्री मिलने के बाद अब आखिरकार इसे घर तक लाते हुए देखना, बेहद शानदार एक्सपीरिएंस है। उन्होंने आगे कहा, "इस सफ़र को और भी सक्सेसफुल बनाने वाले नागराज मंजुले, निखिल आडवाणी, सई ताम्हणकर और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे अद्भुत फ़िल्म प्रोड्यूसर का सपोर्ट मिला जुड़े हैं। 'सबर बोंडा' के लिए ऐसी आवाज़ों का होना सम्मान की बात है ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!