
Tiger Shroff Baaghi 4 Update: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेकर्स द्वारा इसका हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर का अब तक का सबसे खूंखार रूप देखने को मिला था। फिल्म में उनकी भिड़ंत संजय दत्त से होने वाली है। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी, ये रिवील हो गया है।
खबरों की मानें तो नियम के हिसाब से सिनेमाघरों में रिलीज के करीब 8 हफ्तों बाद फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाता है। टाइगर श्रॉफ की बागी 4 भी थिएट्रिकल रिलीज पूरी होने के बाद ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर और पोस्टर के जरिए मेकर्स ने प्राइम वीडियो को आधिकारिक ओटीटी पार्टनर के रूप में घोषित किया है। जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे वे एक समय सीमा के बाद घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें... September में OTT नेटफ्लिक्स पर धमाका, देखें 7 हॉरर-थ्रिलर-रोमांस से भरी फिल्में-वेब सीरीज
आपको बता दें कि फिल्म बागी 4 से कन्नड़ डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ए हर्षा बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वे अंजनिपुत्र, भजरंगी 2 और वेधा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि बागी फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। डायरेक्टर शब्बीर खान की फिल्म बागी में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। 2018 में बागी 2 आई, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी थी, ये भी हिट रही। 2020 में आई बागी 3 में एक बार फिर टाइगर-श्रद्धा साथ नजर आए थे। अब इसका चौथा पार्ट आ रहा है। बागी 4 से हरनाज संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इनके अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर, महेश ठाकुर भी फिल्म में हैं। फिल्म के राइटर साजिद नाडियावाला और रजत अरोड़ा है। मूवी को नाडियाडवाला एंड ग्रैंड सन्स के बैनर तले बनाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बागी 4 2013 में आई तमिल फिल्म ऐंथु ऐंथु ऐंथु का अनौपचारिक रीमेक है, जिसमें भरत और चांदनी श्रीधरन लीड रोल में थे।