
The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री एक और विवादित मुद्दे पर धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार पश्चिम बंगाल में हुए जनसंहार का मुद्दा उठाया गया है। इसमें भारत के विभाजन का डिसीजन का मुद्दा भी शामिल किया गया है। 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में एक बार फिर 1947 के पहले के हालात और देश के नेतृत्व की नाकामी को हाइलाइट किया गया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर विवाद शुरु हो गया है।
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है, हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये भारतीय इतिहास के सबसे बड़े दंगों—1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और डायरेक्ट एक्शन डे के सच को सामने लाती है। ये मूवी बंगाल के अतीत में हुए हिंदू-मुस्लिम संघर्ष, राजनीतिक शक्तियों की नाकामी और स्वतंत्रता संग्राम के समय तुष्टिकरण को दिखाती है। इसमें गोपाल चंद्र मुखर्जी का लीड किरदार प्रमुख है, जिनके नेतृत्व में हिंदुओं ने अपनी सुरक्षा के लिए भारत जातीय बाहिनी बनाई, और दंगे के दौरान हजारों हिंदुओं की रक्षा में अपनी भूमिका निभाई।
डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान मुस्लिम लीग ने सांप्रदायिक हिंसा फैलाने और हिंदू समुदाय को निशाना बनाने के लिए गली-गली पर्चे बांटे। मुसलमानों को भड़काया, इसके जवाब में गोपाल पाठा और उनके संगठन ने हिंदुओं को तैयार किया। फिल्म में यह दिखाया गया है कि उस समय सत्ता, राजनीति और धर्म के नाम पर कैसे आम जनता को निशाना बनाया गया। किस तरह अलग-अलग समुदायों के लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
बंगाल फाइल्स की कहानी में महात्मा गांधी की अहिंसा, जिन्ना की पॉलिटिक्स, कांग्रेस-मुस्लिम लीग के बीच लड़ाई, और ब्रिटिश शासन के साथ पार्टी की अंदरुनी राजनीति जैसे मुद्दे भी उठाए गए हैं। इसमें कई ऐसे सीन हैं, जहां हिंदू-मुस्लिम के कुछ लोग एक-दूसरे के लिए साथ खड़े भी नजर आए। इसमें इंसानियत की मिसाल भी दिखाई गई है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों में इतिहास की गंभीरता और राजनीतिक सच्चाइयों पर बहस तेज हो गई है।
चित्रा त्रिपाठी के साथ इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि वे बंगाल में कत्लेआम और रियलिटी को दिखाना चाहते हैं। उनका मानना है कि हमें इतिहास से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने साफ किया है कि फिल्म का मकसद सनसनी फैलाना नहीं, बल्कि सत्य को सामने लाना है।
ये भी पढ़ें-
कुत्तों संग सोए, ₹50 महीना की नौकरी...कैसे थे हीरो बनने मुंबई आए जावेद अख्तर के स्ट्रगलिंग डेज?
द बंगाल फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर रंधावा, दिवेंदु भट्टाचार्य ने लीड रोल निभाए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।