Sunny Deol छोड़ रहे मुंबई? अब भारत के इस हिस्से में रहेगा Jatt, बॉलीवुड को दी नसीहत

सनी देओल ( sunny Deol ) ने बॉलीवुड निर्माताओं को साउथ के फिल्म निर्माताओं से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में प्यार और जुनून की कमी है, जो साउथ की फिल्मों में दिखाई देती है।

Sunny Deol advises bollywood filmmakers : सनी देओल की अपकमिंग मूवी जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हो गया है। वे इसमें जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे। मूवी के डायलॉग वायरल हो रहे है, यूजर्स इस पर खूब रील्स बना रहे हैं। वहीं अब सनी देओल ने अपनी इस मूवी की मेकिंग पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने पूरे क्रू और निर्माताओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें "उन सभी के साथ काम करके बहुत मज़ा आया"। सनी देओल ने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को साउथ से जरुर सीखना चाहिए कि सिनेमा कितनी मोहब्बत से बनाया जाता है।

सनी देओल ने बॉलीवुड और साउथ प्रोड्यूसर की तुलना   

Latest Videos

सनी ने मुंबई के प्रोड्यूसर को एक खास मैसेज दिया। जाट के मेकर को "शानदार" कहते हुए सनी ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मुंबई के निर्माता अब उनसे  सीखें। आप सभी इसे बॉलीवुड कहते हैं, लेकिन पहले इसे हिंदी सिनेमा कहें, और सिनेमा को प्यार से बनाना सीखें जैसा की दक्षिण के फिल्म मेकर करते हैं। मुझे उन सभी के साथ काम करके बहुत मज़ा आया। मैंने साउथ  निर्माताओं से कहा, 'चलो एक और फिल्म करते हैं'। शायद मैं वहीं यानि साउथ में जाकर बस जाऊं।"

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री  में नहीं हो रहे बदलाव

सनी ने कहा कि हिंदी सिनेमा पिछड़ रहा है। जब उनसे पूछा गया कि हिंदी सिनेमा कहां पिछड़ रहा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। "पहले, जब डायरेक्टर कोई कहानी सुनाता था, तो प्रोड्यूसर उसे पसंद कर लेते थे। फिर वे उसे दिल से बनाने के लिए जुट जाते थे। बाद में, कॉरपोरेट्स आ गए और फिर यह बहुत कमर्शियल हो गया। इस सब में, लोगों का इंटरेस्ट खत्म हो गया। हर कोई इसका इंस्ट्रीमेंट बनकर रह गया है। जिन लोगों में फिल्म बनाने के लिए भूख थी, वे पीछे रह गए," उन्होंने कहा।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट  की  डिटेल 

सनी की जाट हैदराबाद स्थित माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है, जिसने अल्लू अर्जुन  की सुपरहिट पुष्पा फ्रैंचाइज़ को भी प्रोड्यस किया था। 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली जाट का डायरेक्शन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है।

निर्माताओं के अनुसार, जाट एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है जिसमें बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी । इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसंड्रा  ( Randeep Hooda, Vineet Kumar Singh, Saiyami Kher regina cassandra) भी फिल्म की कास्ट में शामिल हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा