शादीशुदा सनी देओल मर मिटे थे अपनी पहली हीरोइन की खूबसूरती पर, फिर ऐसे फूटा था भांडा

Published : Mar 25, 2025, 11:17 AM ISTUpdated : Mar 25, 2025, 12:29 PM IST
jaat actor sunny deol amrita singh love story

सार

Sunny Deol Amrita Singh ने फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया था। हालांकि, सनी ने अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी पर सच्चाई सामने आ गई थी।

Sunny Deol Amrita Singh Love Story :सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइउट में बने हुए हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे फैन्स द्वारा जमकर पसंद किया गया। फिल्म जाट 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सनी के साथ 10 हीरोइन हैं और वे मूवी में 6 विलेन से पंगा लेते नजर आएंगे। इसी बीच आपको सनी और उनकी पहली हीरोइन यानी अमृता सिंह की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं।

1983 में किया था सनी देओल-अमृता सिंह ने डेब्यू

सनी देओल और अमृता सिंह 1983 में आई फिल्म बेताब से एक साथ डेब्यू किया था। फिल्म की शूटिंग करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। अमृता, सनी के प्यार में दीवानी थी। कहा जाता है कि अमृता, सनी पर जान छिड़कती थीं। बी-टाउन में दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी होने लगी थी। हालांकि, अमृता इस बात से अंजान भी थी सनी शादीशुदा हैं। दरअसल, धर्मेंद्र ने बेटे की फिल्म रिलीज होने से पहले तक उसकी शादी की बात छुपाकर रखी थी।

पत्नी से मिलने इंग्लैंड जाते थे सनी देओल

खबरें की मानें तो सनी देओल और अमृता सिंह जब फिल्म बेताब की शूटिंग कर रहे थे, तब सनी शूटिंग के बीच-बीच में कई बार इंग्लैंड जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सनी पत्नी पूजा से मिलने जाते थे। लेकिन उन्होंने अमृता से अपनी शादी छुपाकर रखी थी। इसी बीच एक मैगजीन ने सनी-पूजा की शादी की फोटो छाप दी थी। हालांकि,सनी शादी से इनकार करते रहे, लेकिन जब अमृता ने शादी की फोटो देखी तो उन्हें जोरदार झटका लगा था। अमृता का दिल बुरी तरह टूट गया था। सनी से अलग होने के बाद अमृता ने खुद से 13 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी। हालांकि, 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

अमृता सिंह का करियर

अमृता सिंह के करियर की बात करें तो वे पहली फिल्म बेताब से रातोंरात स्टार बन गईं थीं। उन्हें जल्दी ही सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ साहेब और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मर्द में काम करने का मौका मिला। इसके बाद वे चमेली की शादी, खुदगर्ज, नाम, वारिस, इलाका, बंटवारा, दिल आशना है, आईना, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला सहित कई फिल्मों में काम किया।

अमृता सिंह-सनी देओल के बच्चें फिल्मों में

अमृता सिंह के दोनों बच्चे यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान फिल्मों में है। सारा ने तो इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है। वहीं, इब्राहिम ने हाल ही में डेब्यू किया है। बात सनी देओल के बेटे करन और राजवीर देओल की करें तो दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू तो किया लेकिन दोनों ही सुपरफ्लॉप साबित हुए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें