ऐसा क्या हुआ कि बैंक ने 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया सनी देओल के बंगले का नीलामी नोटिस ?

Published : Aug 21, 2023, 09:21 AM IST
Sunny Deol Juhu Bungalow Bank Withdraws Auction Notice

सार

Sunny Deol Juhu Bungalow Bank Withdraws Auction Notice. रविवार को खबर आई थी सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम हो रहा है। लेकिन इस मामले में नया अपडेट सामने आया है और कहा जा रहा है कि नीलामी नहीं होगी और बैंक ने ऑक्शन नोटिस भी वापस ले लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, इसी बीच रविवार को खबर आई थी कि सनी का जुहू वाला बंगला नीलाम हो रहा है। लेकिन अब इसी खबर को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब सनी का बंगला नीलाम नहीं और बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। साथ ही बैंक ने यह भी बताया कि यह सब टेक्निकल वजह के कारण हुआ है। बता दें कि 25 अगस्त को होने वाली ई-नीलामी के माध्यम से ​​56 करोड़ रुपए की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा रविवार को सनी की प्रॉपर्टी को ब्लॉक में रखा गया था। सनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से ​​55.99 करोड़ का लोन लिया, जो उन्होंने अभी तक नहीं चुकाया।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया बयान

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा- "अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल को लेकर बिक्री नीलामी नोटिस के संबंध में ई-नीलामी नोटिस का तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है।" बैंक ने रविवार को कहा था कि सनी विला के नाम से मशहूर जुहू की संपत्ति की नीलामी 51.43 करोड़ रुपए से शुरू होगी। न्यूनतम बोली राशि 5.14 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी। इसके अलावा 599.44 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी, जिसमें सनी विला और सनी साउंड्स हैं, को भी नीलाम करने की तैयारी थी। सनी साउंड्स देओल्स की कंपनी है और यह लोन के लिए कॉरपोरेट गारंटर है। सनी के पिता धर्मेंद्र पर्सनल गारंटर हैं। रविवार को नोटिस में कहा गया कि 2002 के SARFAESI अधिनियम के तहत नीलामी को रोकने के लिए देओल्स अभी भी बैंक के साथ अपने बकाया ऋण का निपटारा कर सकते हैं।

सनी देओल की गदर 2 का गदर

बात सनी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म गदर 2, जो 11 अगस्त को रिलीज हुई अभी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन के अंदर करीब 376 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म आने वाले 2दिन के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। बता दें कि फिल्म गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

सबसे बड़ा सवाल, क्या सलमान खान का New Look तेरे नाम 2 के लिए

OTT पर पंकज त्रिपाठी की इन 8 वेब सीरीज और फिल्मों का बिना खर्च लें मजा

इन 7 मूवी के बाद साल की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी अक्षय कुमार की OMG 2

सनी देओल-SRK की BOX OFFICE पर तीसरी भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े