3 अफेयर, 1 शादी फिर तलाक, 66 साल की सनी देओल की पहली हीरोइन अब इस हाल में

Published : Oct 19, 2024, 07:29 AM IST
sunny deol first actress amrita singh

सार

सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' की हीरोइन अमृता सिंह के चयन की दिलचस्प कहानी। फिल्मों से लेकर निजी जीवन तक, अमृता के सफ़र पर एक नज़र।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 67 साल के सनी देओल (Sunny Deol) ने 41 साल पहले आई फिल्म बेताब (Betaab) से डेब्यू किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। उनकी डेब्यू फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह ( Amrita Singh) थी। आपको बता दें कि अमृता की भी ये डेब्यू फिल्म थी। आगे चलकर अमृता की गिनती टॉप की एक्ट्रेसेस में हुई। अमृता अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। वहीं, उनका लुक भी इतना ज्यादा बदल गया है कि उनको पहचान पाना मुश्किल होता है। वैसे, अमृता को बेताब कैसी मिली थी, इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी हैं।

ऐसे मिली थी सनी देओल की डेब्यू फिल्म की हीरोइन

बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की बॉलीवुड लॉन्चिंग को एकदम परफेक्ट बनाना चाहते थे। वे किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड नहीं थे। यही वजह थी कि उन्होंने हर एक कदम बहुत सोच समझकर आगे बढ़ाया था। सनी की डेब्यू फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने डायरेक्टर राहुल रवैल को चुना क्योंकि इससे पहले आई उनकी फिल्म लव स्टोरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद सनी के लिए हीरोइन की तलाश शुरू हुई। मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसी बीच मंदाकिनी ने भी ऑडिशन दिया, जिन्हें डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया। कहा जाता है कि उसी दौरान पाकिस्तान से भी एक लड़की इंडिया अपना करियर बनाने आई थी। उस पाकिस्तानी लड़की का नाम हुमा खान था। धर्मेंद्र उससे मिलने दिल्ली गए और उनकी मुलाकात रुखसाना सुल्ताना के घर पर करवाई गई थी। धर्मेंद्र, हुमा से मिले लेकिन वो उन्हें खास पसंद नहीं आई। उसी दौरान धर्मेंद्र की नजर रुखसाना सुल्ताना की बेटी अमृता सिंह पर पड़ी और उन्होंने उसे देखते ही सनी की हीरोइन के लिए फाइनल कर लिया। और इस तरह अमृता की एंट्री बॉलीवुड में हुई।

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही अमृता सिंह

अमृता सिंह ने बेताब के बाद कुछ और फिल्में की और फिर वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मर्द में नजर आईं। इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी। बता दें कि अमृता प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही। बेताब में साथ काम करने के दौरान सनी देओल के साथ उनके अफेयर के किस्से खूब उड़े। हालांकि, जब अमृता को पता चला कि सनी शादीशुदा हैं तो उन्हें जोरदार झटका लगा था। फिर उन्होंने सनी से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद उनका नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री से जुड़ा। कहा जाता है कि जब भी रवि शास्त्री मैदान में खेलते तो स्टेडियम में अक्सर अमृता मौजूद रहतीं थीं। हालांकि, ये रिश्ता भी कुछ वक्त बाद खत्म हो गया। बी-टाउन में ऐसी भी चर्चा रही कि अमृता का अफेयर शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता विनोद खन्ना के साथ भी रहा।

सैफ अली खान से मोहब्बत-शादी

सैफ अली खान ने बॉलीवुड में उस वक्त कदम रखा था जब अमृता सिंह बॉलीवुड की स्टार बन गई थीं। दोनों की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। सैफ को अमृता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। फिर दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और 3 महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि, सैफ के परिवार को ये शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि दोनों की उम्र में करीब 13 साल का अंतर था। खैर, शादी तो हो गई और सैफ-अमृता 2 बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पेरेंट बने।

सैफ अली खान का अफेयर और तलाक की आई नौबत

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादीशुदा जिंदगी ठीकठाक चल रही थी। इसी बीच खबर उड़ी कि सैफ का किसी मॉडल पर दिल आ गया है। फिर क्या था घर में झगड़े शुरू हो गए और बात तलाक तक पहुंच गई। अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ सैफ से अलग हो गई। अमृता अब 66 साल की हो गईं हैं। अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। उनके बाल सफेद और वजन भी काफी बढ़ गया है। उनकी बेटी सारा फिल्मों में एक्टिव है और बेटा इब्राहिम डेब्यू की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें...

2 शादी-2 बच्चे, 47 साल की इस बॉलीवुड हसीना का बिकिनी में बवाल लुक, PIX

ये 7 हसीनाएं इस साल नहीं रखेंगी Karwa Chauth का व्रत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें