जानें जूही चावला के पास कितनी है संपत्ती? कितनी दौलतमंद हैं ऐश-प्रियंका

Published : Oct 18, 2024, 04:05 PM IST
जानें जूही चावला के पास कितनी है संपत्ती? कितनी दौलतमंद हैं ऐश-प्रियंका

सार

जूही चावला, बॉलीवुड की 'निम्बू जैसी लड़की', अब सबसे अमीर अभिनेत्री बनकर उभरी हैं! 4,600 करोड़ की संपत्ति के साथ, उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है। क्या है इस सफलता का राज?

जूही चावला आज खूब चर्चा में हैं। इसकी वजह है, सभी को पीछे छोड़ते हुए जूही ने सबसे अमीर अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया है! उनकी संपत्ति 4,600 करोड़ रुपये है। वहीं, अभिनेताओं में शाहरुख 7,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नंबर 1 सिने स्टार हैं। शाहरुख से लगभग आधी संपत्ति रखने वाली जूही नंबर 1 अमीर अभिनेत्री हैं।
 
पिछले 15 सालों से कोई बड़ी फिल्म न करने वाली इस अभिनेत्री की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है, यह सुनकर यकीन करना मुश्किल है। हाल ही में हुरुन इंडिया (Hurun India) की अमीरों की सूची जारी हुई है, जिसमें जूही चावला का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की संपत्ति 900 करोड़, प्रियंका चोपड़ा की 850 करोड़, आलिया भट्ट की 550 करोड़, दीपिका पादुकोण की 400 करोड़ और कैटरीना कैफ की 240 करोड़ रुपये है। जूही भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री हों, लेकिन कन्नड़ फिल्म प्रेमलोक के जरिए साउथ सिनेमा में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। दिलचस्प बात यह है कि मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे भारतीय सेलेब्रिटीज वाली इस सूची में एक फिल्म स्टार का नाम होना खास है। वैसे, हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में कम से कम 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले भारतीयों को जगह मिलती है। इस बार नए 220 लोग इस सूची में शामिल हुए हैं, कुल मिलाकर 1539 लोग इसमें हैं। इनमें शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर सिनेमा सेलेब्रिटी हैं। 

 
वैसे, जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जूही ने 15 सालों तक लगभग सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। 2000 के बाद, उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा। ड्रीम्स अनलिमिटेड के बैनर तले फिल्में बनाईं। बाद में शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में पार्टनर बनीं। आखिरकार, पूरी तरह से अभिनय से दूर होने वाली जूही, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदार हैं। इन सबके जरिए जूही ने काफी कमाई की है।

जूही के पति जय मेहता एक जाने-माने उद्योगपति हैं। केकेआर टीम के सह-मालिक भी हैं। एक बिजनेसमैन के तौर पर भी उनका नाम है। वे बहुराष्ट्रीय संगठित संस्था 'द मेहता ग्रुप' के संस्थापक भी हैं। यह अफ्रीका, भारत, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करता है। 'द मेहता ग्रुप' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की अनुमानित संपत्ति 500 मिलियन यूएस डॉलर है! भारतीय मुद्रा में यह 4162 करोड़ रुपये है और दुनिया भर में इस संस्था के 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार