Border 2 BIG अपडेट: पता चल गया कब-कहां शुरू होगी Sunny Deol की फिल्म की शूटिंग

Published : Sep 17, 2024, 01:23 PM IST
sunny deol border 2 shooting

सार

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू होगी और इसे लगातार 6 महीने तक शूट किया जाएगा। फिल्म 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) 27 साल पुरानी फिल्म बॉर्डर (Border) के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) से धमाका करने की तैयारी में है। इसी बीच फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर धमाकेदार अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है और इसे लगातार 6 महीने तक शूट किया जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू होगी और इसे नॉर्थ इंडिया में शूट किया जाएगा। जेपी दत्ता (JP Dutta) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar)की ये फिल्म 2026 को स्वतंत्रता दिवस (Republic Day) के मौके पर रिलीज की जाएगी।

सिनेमा जगत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो भूषण कुमार और जेपी दत्ता इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं, जिसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं। खबरों की मानें तो बॉर्डर 2 फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ऑफिसर्स का किरदार निभाते नजर आएंगे। बॉर्डर 2 की शूटिंग उत्तर भारत में 25 नवंबर से शुरू होगी। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि बॉर्डर 2 का प्री-प्रोडक्शन का काम तकरीबन एक साल से चल रहा है और टीम आखिरकार 25 नवंबर से फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए तैयार है। अनुराग सिंह और उनकी टीम भी शूटिंग के लिए तैयार है। सबसे पहले मूवी की शूटिंग जम्मू और श्रीनगर में की जाएगी। वहीं, यहां की आसपास की लोकेशन्स पर भी फिल्म के कुछ खास सीन्स को शूट किया जाएगा।

रियल लोकेशन्स पर शूट की जाएगी बॉर्डर 2

फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो बॉर्डर 2 में वास्तविकता दिखाने के लिए इसके कुछ सीन्स रियल लोकेशन्स पर भी शूट किए जाएंगे, खासकर एक्शन सीन्स। बता दें कि वॉर सीन को हाई ऑक्टेन एक्शन सीन बनाने के लिए मेकर्स पूरी प्लानिंग कर रहे हैं। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की तिकड़ी नवंबर से बॉर्डर 2 की जर्नी शुरू करने के लिए उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग नवंबर से मई तक 6 महीने के पीरियड में की जाएगी। फिल्म की अन्य स्टारकास्ट के नामों की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि शूट शुरू होने से पहले मेकर्स स्टारकास्ट के नाम रिवील करेंगे। मूवी गणतंत्र दिवस 2026 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये जिसने इस तरह छुपाया चेहरा, लोग बोले-औरतों वाली हरकतें क्यों?

वेडिंग की INSIDE PHOTOS में शर्माती दिखीं नई दुल्हन अदिति राव हैदरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक