1997 की बॉर्डर की 5 खूबसूरत हीरोइनें अब दिखती हैं ऐसी, 4 को पहचान पाना भी मुश्किल!

Published : Jan 06, 2026, 07:40 AM IST

डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ का जब भी जिक्र होता है तो इसके एक्टर्स सनी देओल, सुनील शेट्टी आदि की सबसे ज्यादा चर्चा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1997 की इस फिल्म में दिखीं 5 एक्ट्रेस अब कैसी दिखती हैं। देखें उनके Then & Now Looks…

PREV
15
तब्बू

बॉर्डर' में तब्बू ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की पत्नी सुरिंदर प्रीति कौर की भूमिका निभाई थी। उस वक्त वे 26 साल की थीं। अब वे 54 साल की हैं और फिल्मों में एक्टिंग हैं। पिछली बार ‘औरों में कहां दम था’ (2024) में दिखीं तब्बू की अगली फिल्म ‘भूत बंगला’ इसी साल रिलीज होगी। 

25
पूजा भट्ट

25 साल की उम्र में पूजा भट्ट ने ‘बॉर्डर’ की थी। वे फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह बाखरी (अक्षय खन्ना) की मंगेतर कमला सोढ़ी का रोल किया था। पूजा भट्ट को 2024 में पिछली बार वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय’ में देखा गया था। 

यह भी पढ़ें : 1997 में आई 'बॉर्डर' का वो रोल, जो सलमान खान-आमिर खान समेत 5 हीरो ने ठुकरा दिया था

35
राखी गुलजार

‘बॉर्डर’ में धर्मवीर सिंह बाखरी (अक्षय खन्ना) की मां सुजाता बाखरी का रोल करने वाली राखी गुलजार फिल्म की रिलीज के वक्त 50 साल की थीं। 78 की  हो चुकीं राखी को पिछली बार 2025 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘अमार बॉस’ में देखा गया था। 

45
शरबानी मुखर्जी

‘बॉर्डर' जब रिलीज हुई थी, तब शरबानी मुखर्जी लगभग 28 साल की थीं। उन्होंने इस फिल्म में असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह राठौड़ (सुनील शेट्टी) की पत्नी फूल कुंवर राठौड़ का रोल किया था। पिछली बार 2015 में आई मलयालम फिल्म Namukkore Akasham में दिखीं शरबानी अब ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्हें अब बस दुर्गा पूजा के दौरान खासकर स्पॉट किया जाता है। 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के 5 सबसे लंबे गाने, 'बॉर्डर' का संदेशे आते हैं किस नं. पर?

55
सपना बेदी

सपना बेदी ने कथिततौर पर सिर्फ दो बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और दोनों 1997 में एक ही हफ्ते के अंतर से रिलीज हुई थीं। इनमें एक अजय देवगन के साथ ‘इतिहास’ थी तो दूसरी ‘बॉर्डर’। ‘बॉर्डर ’ में सपना विंग कमांडर एंडी बाजवा कि मंगेतर रुपाली का रोल किया था। वे अब कहां हैं और क्या करती हैं, इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं नहीं जानते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories