2. जाट ने इस साल की 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें इमरजेंसी (21.75 करोड़), बैडऐस रविकुमार (11.50 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (5.35 करोड़), आजाद (10 करोड़), लवयापा (12 करोड़), द डिप्लोमैट (53 करोड़), देवा (59 करोड़), फतेह (18.50), क्रेजी (11.09 करोड़) और मेरे हसबैंड की बीवी (12.73 करोड़) हैं।