सनी देओल की Jaat के ट्रेलर में दिखीं 3 हीरोइन, इसमें से 2 साउथ की TOP एक्ट्रेस

Published : Mar 24, 2025, 04:25 PM IST
sunny deol film jaat trailer 3 actresses face revealed

सार

Sunny Deol की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और कई हीरोइनें हैं। हालांकि, ट्रेलर मं सिर्फ 3 हसीनाओं का फेस ही रिवील किया गया।

Sunny Deol Film Jaat Actresses. सनी देओल की फिल्म जाट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आया ट्रेलर काफी धांसू और जबरदस्त एक्शन से भरा पड़ा है। पूरे ट्रेलर में सनी जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आए। डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म करीब 10-11 हीरोइन हैं। हालांकि, ट्रेलर में सिर्फ 3 हीरोइनों का चेहरा ही रिवील किया गया। आपको बता दें कि ट्रेलर में जो तीन हीरोइनें देखने को मिली वो है सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और राम्या कृष्णन। इसमें सैयामी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, हालांकि, उन्होंने कुछ साउथ मूवीज में भी काम किया है। वहीं, रेजिना और राम्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

जाट के ट्रेलर में सबसे पहले नजर आईं सैयामी खेर

सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर में सबसे पहले जो हीरोइन दिखीं वो है सैयामी खेर। पुलिस की वर्दी में नजर आईं सैयामी काफी कड़क ऑफिसर दिख रही हैं। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग हैं- इस गांव में क्या हुआ है.. बताओ किसने किया है ये सब। सैयामी इसके पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म घूमर में नजर आई थी। क्रिकेट पर बेस्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया। हालांकि, सैयामी का भी रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो उन्होंने अभी तक के अपने करियर में कोई खास कमाल नहीं किया है।

जाट के ट्रेलर में दिखीं 2 साउथ एक्ट्रेस

जाट के ट्रेलर में दो साउथ एक्ट्रेसेस के फेस भी रिवील किए गए हैं। सबसे पहले रेजिना कैसेंड्रा को दिखाया गया। लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और कड़क अंदाज में रेजिना कहती है- इस लंका में कदम रखने से भगवान भी डरता है। उनके अंदाज और हाव-भाव को देखकर कहा जा सकता है कि जाट में उनका किरदार काफी तगड़ा है। इतना ही नहीं उनका किरदार निगेटिव शेड लिए हुए है। बता दें कि रेजिना तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लकु रखती हैं। उन्होंने 2005 में कांदा नाल मुद्हल फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक साउथ की फिल्मों में काम किया है। साथ ही में हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बात राम्या कृष्णन की करें तो वे जानीमनी एक्ट्रेस हैं। साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों में काम करने वाली राम्या ने एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली में शानदार अभिनय किया था। बता दें कि फिल्म जाट में राम्या एक मंत्री के रोल में है। ट्रेलर में उनकी छोटी सी झलक देखने को मिली।

सनी देओल की फिल्म जाट के बारे में

सनी देओल की फिल्म जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं। ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है। टीजी विश्व प्रसाद और नवीन यरनेनी मूवी के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा विनीत कुमार, दयानंद शेट्टी और अन्य स्टार्स भी निगेटिव रोल में नजर आएंगे। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में जगपति बाबू, विनय कुमार, जरीना वाहब, अजय घोष, दौलत सुल्ताना बबलू पृथ्वीराज सहित अन्य स्टार्स हैं। मूवी 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई