एक तारीख, दो फिल्म-दो दिग्गज, दोनों मूवी ने कूटे जमकर नोट, पर किसने मारी BO पर बाजी?

Published : Jun 15, 2025, 11:28 AM IST

Sunny Deol V/S Aamir Khan: सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा और आमिर खान की फिल्म लगान की रिलीज को 24 साल पूरे हो गए है। दोनों ही फिल्म एक ही तारीख को 2001 में रिलीज हुई थी। आइए, जानते है बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी थी।

PREV
16

डायरेक्टर अनिल शर्मा की पीरियड रोमांटिक फिल्म गदर एक प्रेमकथा 15 जून 2001 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बैकड्राफ पर तैयार की गई थी।

26

फिल्म गदर एक प्रेमकथा में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, अमरीश पुरी लीड रोल में थे। सनी-अमीषा की साथ में ये पहली फिल्म थी, जिसने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स हैं, जो आज भी लोगों को याद हैं।

36

फिल्म गदर एक प्रेमकथा के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 18.5 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और 133 करोड़ का कलेक्शन किया।

46

बात आमिर खान की फिल्म लगान की करें तो ये भी सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा के साथ रिलीज हुई थी। इसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था।

56

मल्टी स्टारर फिल्म लगान में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह, रघुबीर यादव, प्रदीप रावत, दया शंकर पांडे, यशपाल शर्मा आदि थे। इसमें कुछ इंग्लिश एक्टर भी थे।

66

233 मिनट की इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने 25 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 65.97 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से देखा जाए तो सनी देओल की गदर, आमिर खान की लगान पर भारी पड़ गई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories