
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे इंसीडेंट हो जाते हैं, जो जब बाहर आते हैं तो सुनने में अजीब लगते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है 31 साल पहले आई फिल्म डर का, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इसमें सनी देओल (Sunny Deol), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) लीड रोल में थे। फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर सनी इतना ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने अपनी ही पैंट फाड़ डाली थी। आखिर सनी को गुस्सा क्यों आया था, आइए जानते हैं पूरी कहानी...
डायरेक्टर ने छुपाया था सनी देओल से क्लाइमैक्स सीन
यश चोपड़ा की फिल्म डर में सनी देओल जहां लीड हीरो थे वहीं, शाहरुख खान ने विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म साइन करते वक्त मेकर्स ने सनी से फिल्म का क्लाइमैक्स सीन छुपाया था। जब क्लाइमैक्स शूट होना था तो सीन सुनकर सनी दंग रह गए थे। बताया जाता है कि यश चोपड़ा ने सनी को सीन समझाते हुए कहा था कि शाहरुख उन्हें चाकू मारेंगे। सनी इस सीन से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। सनी का कहना था कि फिल्म में वे कमांडो का रोल कर रहे हैं और भी लड़का एक कमांडो को चाकू कैसे मार सकता है। यश चोपड़ा ने सनी को समझाया कि ये कहानी की डिमांड हैं और ये सीन करना ही होगा। सनी ने यश चोपड़ा के साथ जमकर बहस की, लेकिन वे नहीं।
सनी देओल ने फाड़ डाली अपनी पैंट
यश चोपड़ा के आगे सनी देओल की एक नहीं चली और उन्होंने स्क्रिप्ट के हिसाब से सीन शूट करना ही पड़ा। सनी बहुत गुस्से में थे और चूंकि चोपड़ा उनसे उम्र में काफी बड़े इसलिए वे कुछ नहीं कर पाए। लेकिन सीन शूट होने के बाद सनी ने अपना गुस्सा बाहर निकालने के लिए पैंट की जेब में हाथ डाला और उसे फाड़ दिया था। सनी ने इसके बाद कसम खाई कि वे यश चोपड़ा के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगे और ऐसा ही हुआ भी। इतना ही फिल्म डर के बाद सनी और शाहरुख में भी बोलचाल बंद हो गई थी।
फिल्म डर के बारे में
यश चोपड़ा की फिल्म डर 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म को 3.25 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 21.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का रोल पहले आमिर खान करने वाले थे। आमिर चाहते थे कि चोपड़ा कहानी में उनके हिसाब से चेंज कर लें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे फिल्म से आउट हो गए और शाहरुख की एंट्री हो गई। इसी तरह जूही चावला की जगह फिल्म में पहले दिव्या भारती लीड रोल में थी। लेकिन आमिर ने जैसे-तैसे दिव्या को हटाकर जूही की एंट्री करवा दी क्योंकि वे उनकी बेस्ट फ्रेंड थी। हालांकि, बाद में ले खुद ही फिल्म से बाहर हो गए थे।
सनी देओल का वर्कफ्रंट
बात सनी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो 2023 में आई फिल्म गदर 2 ने उन्हें एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का स्टार बना दिया। फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ये फिल्म 2001 में आई गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल थी। बात सनी की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे। फिल्म 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे जाट और रामायण भी काम कर रहे हैं। रामायण 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये OTT हसीना, जिसके पास नहीं 3 साल से काम, अब बनाया तगड़ा प्लान
Gandhi Jayanti 2024: गांधी जी बन स्क्रीन पर छाए 6 STARS, सबपर भारी पड़ा ये एक्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।