वो हीरो, जो धर्मेंद्र की शोले वाली जीन्स पहन जाता था कॉलेज, पर क्यों?

Published : May 04, 2025, 03:21 PM IST

Dharmendra Sholay Jeans: 1975 में आई फिल्म शोले कौन भूल सकता है। इससे जुड़े कई किस्से हैं। वहीं, आपको बता दें कि फिल्म में धर्मेंद्र ने जो जीन्स पहनी थी, उसे पहन एक सुपरस्टार कॉलेज जाया करता था।

PREV
16

बॉलीवुड का एक सुपरस्टार है, जिसके लिए कहा जाता है कि वो फिल्म शोले में धर्मेंद्र द्वारा पहनी जीन्स को कभी कॉलेज पहनकर जाता था। आइए, जानते हैं इस सुपरस्टार के बारे में।

26

आपको बता दें कि धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले 1975 में आई थी। दोनों ही हीरो ने पूरी फिल्म में एक ही कपड़े पहने थे। धर्मेंद्र डार्क ब्लू जीन्स और जैकेट तो बिग बी लाइट कलर की जीन्स और जैकेट। 

36

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की शोले वाली जीन्स जो शख्स कॉलेज पहनकर जाता था, वो और कोई नहीं बल्कि उनका ही बेटा सनी देओल है। इस बात का खुलासा खुद सनी ने एक इंटरव्यू में किया था।

46

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था वो कॉलेज के दिनों में पापा धर्मेंद्र के कपड़े पहनकर जाते थे ताकि दोस्तों पर रौब जमा सके। इतना ही नहीं वो दोस्तों से यह भी कहते थे कि ये जींस पापा ने शोले फिल्म में पहनी थी।

56

बता दें कि सनी देओल 1983 में आई फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हाल ही में रिलीज फिल्म जाट की वजह से वे चर्चा में बने हैं।

66

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई, जिसकी उम्मीद थी। वर्ल्डवाइड फिल्म अभी तक 112 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है।

Read more Photos on

Recommended Stories