इतनी फिल्मों में साथ किया धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने काम, कितनी रही HIT?
Dharmendra Hema Malini Films: धर्मेंद्र-हेमा मालिली की शादी को 45 साल पूरे हो गए हैं। दोनों साथ में कई फिल्मों में काम किया। आइए जानते दोनों ने साथ में कितनी फिल्में की।

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी की 45वीं सालगिरह है। कपल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। वैसे, रियल लाइफ की तरह ही दोनों की जोड़ी रील में खूब पसंद की गई।
बता दें कि धर्मेंद्र-हेमा मालिनी जब-जब साथ फिल्मों में नजर आए, फिल्में हिट रही हैं। शायद कम लोगों को ही पता है कि दोनों ने आखिर कितनी फिल्मों में साथ काम किया।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1965 में फिल्म आसमान महल के प्रीमियर में हुई थी। उस वक्त तक हेमा की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी सपनों का सौदागर, जो फ्लॉप थी। वहीं, धर्मेंद्र तब तक स्टार बन चुके थे।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी पहली बार फिल्म तुम हसीन मैं जवां में साथ काम किया। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र, हेमा की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी पसंद की गई।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने तकरीबन 31 फिल्मों में साथ किया। इसमें करीब 20 हिट रही। उनकी हिट फिल्में हैं सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा,अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक आदि।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने शराफत, तुम हसीन मैं जवान, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, खेल खिलाड़ी का, आजाद, जान हथेली पे, छोटी सी बात सहित अन्य फिल्मों में साथ काम।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जो फिल्में फ्लॉप रही उनके नाम नया जमाना, मां, किनारा, दिल्लगी, दिल का हीरा, आस पास, दो दिशाएं, द बर्निंग ट्रेन, क्रोधी, सम्राट, रजिया सुल्तान आदि हैं।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। दोनों कभी कभार फिल्मों में नजर आ जाते हैं। धर्मेंद्र आखिरी बार 2024 में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। हेमा काफी से स्क्रीन से दूर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

