
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बद्रीनाथ की दुल्हनिया और धड़क जैसी फिल्मों के लिए मशहूर शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ये फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ के साथ मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी हैं। प्राजक्ता कोली ने एक सरप्राइज कैमियो किया है, जो फिल्म के रोमांच को और ज्यादा बढ़ा रहा है। इसी बीच मूवी के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा कि ये मूवी सिनेमाघरों में 8 वीक चलने के बाद नवंबर मिड तक ओटीटी पर आ जाएगी। बता दें कि फिल्म ने बड़ी उम्मीदों के साथ शुरुआत की, लेकिन ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 से इसे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है। अपने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 10.11 करोड़ की कमाई की। 60 करोड़ के बजट वाली इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ने पहले दिन अपनी लागत का सिर्फ 15 प्रतिशत ही वसूल किया। फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
ये भी पढ़ें... वरुण धवन की 5 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर की तगड़ी कमाई, जानें किस No. पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी?
आपको बता दें कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों 2023 में आई फिल्म बवाल में नजर आए थे। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अश्विनी अय्यर तिवारी थे। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और अर्थस्काई पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया था। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। अमेजन प्राइम वीडियो ने मूवी के राइट्स 120 करोड़ में खरीदे थे। बात वरुण के वर्कफ्रंट की करें तो वे बॉर्डर 2, है जवानी तो इश्क होना है, भेड़िया 2, नो एंट्री में एंट्री, मिस्टर लेले, 5 मिनट का सुपर हीरो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, जाह्नवी साउथ मूवी पेडी में नजर आएंगी। इसके अलावा वे दोस्ताना 2 और अल्लू अर्जुन की एक मूवी में भी दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें... Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण- जान्हवी का जलवा, तीसरी सबसे बेस्ट रोमांटिक ओपनर मूवी