Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: क्या आलिया भट्ट को जान्हवी ने किया रिप्लेस, क्या है सच

Published : Oct 02, 2025, 04:26 PM IST
sunny sanskari ki tulsi kumari star cast net worth varun dhawan to janhvi kapoor

सार

“Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari:” आज यानि 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई और इसको पॉजिटिव रिस्पांस मिला। डायरेक्टर ने वरुण-जान्हवी की जोड़ी को रिपीट करने और आलिया भट्ट के न होने पर बात की है। 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: शशांक खेतान की "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" आज यानि 2 अक्टूबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा ​​लीड रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

द फ्री प्रेस जर्नल ने हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने बातचीत की और उनसे फिल्म "दुलहनिया 3" की कास्टिंग सहित कई मुद्दों पर बात की है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी "बवाल" में साथ नजर आई थी, ये बेहद अलग रोमांटिक फिल्म थी। इसके बाद इसी जोड़ी को क्यों रिपीट किया गया। इस सवाल का खेतान ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया है। 


ये भी पढ़ें- 
दुर्गा पंडाल में डीपनेक ब्लाउज पहन किया डांस, Big Boss कंटस्टेंट नायरा बनर्जी की लगी क्लास

जान्हवी- वरुण धवन को क्यों किया गया रिपीट

इस सवाल पर खेतान ने कहा कि, मुझे लगता है कि जिस तरह का काम हमने साथ किया है और फ़िल्म की स्टाइल को देखते हुए वरुण एक नेचुरल पसंद थे। और इस ख़ास मामले में, फ़िल्म का आइडिया असल में वरुण का ही था। इसलिए, अगर मैं पूरी कहानी लेकर उनके साथ नहीं बनता, तो यह एक बड़ी धोखा होता। लेकिन मज़ाक छोड़िए, ज़िंदगी के ज़्यादातर कामों के लिए वो मेरे सबसे भरोसेमंद इंसान हैं। जहां तक जान्हवी की बात है, मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। मैंने उन्हें धड़क से लॉन्च किया था। मुझे उनके कॉमिक और दूसरे एक्सप्रेशन के बारे में काफ़ी कुछ पता था, और यह भी कि इनमें से ज़्यादा कुछ अभी तक पर्दे पर नहीं दिखाया गया था। इसलिए, मैंने उनके लिए इसे बनाने का यह मौक़ा लिया, और जब वो साथ आए तो मुझे बहुत खुशी हुई।

ये भी पढ़ें-
जान्हवी कपूर नहीं यह पॉपुलर एक्ट्रेस बनी 'दोस्ताना 2' की नई हीरोइन? पढ़ेंं पूरी डीटेल

क्या जान्हवी कपूर ने किया आलिया भट्ट कपूर को रिप्लेस

इस मूवी में आलिया को कास्ट किए जाने को लेकर खेतान ने साफ किया कि यह फिल्म उन्हें कभी ऑफर नहीं गई थी और यह कभी दुल्हनिया (फ्रैंचाइज़ी) नहीं बनने वाली थी। इसे हमेशा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के नाम से लिखा गया था। मैं आलिया को जानता हूं और जिस समय मैं ये फिल्म लिख रहा था, मुझे अच्छी तरह पता था कि वह अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से अगले 2-3 सालों तक फ्री नहीं है। इसलिए मैं, वरुण और करण कई मौकों पर आलिया के साथ कॉन्टेक्ट में थे, अलग-अलग आइडियाज पर चर्चा कर रहे थे, कभी-कभी दुल्हनिया बनाने के आइडियाज पर, लेकिन यह कभी ऐसा नहीं था। यह हमेशा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थी और मैं इसे लेकर एक्साइटेड हूं क्योंकि यह थोड़ी अलग भी है; यह काफी हद तक एक समान यूनिवर्स में है, लेकिन यह थोड़ी अलग फिल्म है और मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि लोग इसे कैसे आगे बढ़ाएंगे या देखेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई
कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज