'दोस्ताना 2' की कास्ट में बड़े बदलाव हुए हैं। अब कार्तिक आर्यन की जगह विक्रांत मैसी लेंगे। 'दोस्ताना 2' में जान्हवी कपूर की जगह अब प्रसिद्ध साउथ एक्ट्रेस ने ले ली है। ऐसे में आइए जानते कौन है वो एक्ट्रेस।
फिल्म 'दोस्ताना 2' पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। शुरुआत में इस फिल्म के लिए जान्हवी कपूर और कार्तिक आर्यन को लीड रोल्स में कास्ट किया गया था। हालांकि, हाल ही में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में कार्तिक की जगह ले ली है। यह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनकी पहली साझेदारी होगी। वहीं अब खबर है कि जान्हवी की जगह फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस ने ले लिया है।
कौन है यह एक्ट्रेस, जो 'दोस्ताना 2' में आएगी नजर?
विक्रांत मैसी से हाल ही में पूछा गया था कि अब फिल्म में जान्हवी कपूर की जगह लीड रोल में कौन नजर आएगा, तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते हुए केवल इतना कहा कि वो प्रोडक्शन हाउस की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करेंगे। उनके इस जवाब से फिल्म को लेकर चल रही अटकलें और भी तेज हो गईं। इस बीच इंडस्ट्री में चर्चा है कि तेलुगु स्टार श्रीलीला के साथ इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। कुछ महीने पहले एक सूत्र ने बताया था कि श्रीलीला को इस भूमिका के लिए गंभीरता से चुना जा रहा है। सूत्र ने कहा था, 'दोस्ताना 2 की मूल कहानी वही रखी गई है, लेकिन इसकी कास्ट और निर्देशक को बदल दिया गया है। जान्हवी कपूर, जिन्हें पहले इस फिल्म के लिए साइन किया गया था, अब इसका हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह श्रीलीला को लेने की प्लानिंग बन रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' में उनके डांस नंबर के बाद वे फिल्मों में एक बड़ा नाम बन गई हैं, और दोस्ताना 2 की टीम उन्हें लेकर काफी एक्साइटेड है।'
ये भी पढ़ें..
51 के Hrithik और 39 की सबा का दिखा सबसे रोमांटिक पल, 4th Anniversary पर दिखाई बॉडिंग
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: रोमांस-ड्रामा का परफेक्ट मिक्चर है वरुण-जाह्नवी की मूवी
श्रीलीला कैसे बनेंगी पैन इंडिया एक्ट्रेस
श्रीलीला साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अगर 'दोस्ताना 2' में उनकी कास्टिंग की पुष्टि हो जाती है, तो वो पैन इंडिया एक्ट्रेस बन जाएंगी। श्रीलीला ने 2017 में तेलुगु फिल्म 'चित्रांगदा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' में पहली बार लीड रोल किया था। उन्हें तेलुगु में 'धमाका', 'गुंटूर कारम' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। आखिरी बार उन्हें अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के आइटम नंबर 'किसिक' में देखा गया था।
