वरुण धवन और जाह्ववी कपूर की रोमांटिक फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों को एक बार फिर स्क्रीन हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है। फिल्म के डायरेक्टर-राइटर शंशाक खेतान हैं। 

डायरेक्टर शशांक खेतान एक बार फिर अपने रोमांटिक जोन के साथ लौटे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वरुण धवन, जाह्ववी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ लीड रोल में हैं। फिल्म में रोमांस को लेकर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म फ्रेश और एनर्जी से भरी नजर आ रही है। आइए, जानते हैं आखिर है कैसी वरुण-जाह्नवी की मूवी...

क्या है फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी

करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दर्शकों के लिए लेकर आई है। इस फिल्म में ब्रेकअप और रिश्तों की उलझनों को एक मजेदार अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि हंसी-मजाक और मस्ती का खुशनुमा और शानदार पैकेज हैं। फिल्म की कहानी में दिखाया कि सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जाह्नवी कपूर) दोनों एक्स-लवर्स हैं और दोनों ही अपने एक्स यानी अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) की शादी तोड़ने के लिए दोबारा से दोस्ती करते हैं। इसके बाद शुरू होता है रोमांस का हाई वोल्टेज ड्रामा। सनी और तुलसी मिलकर अनन्या-विक्रम को दूर करने के लिए कई हथकंडे आजमाते हैं। तरह-तरह की हरकतें करते हैं। इस दौरान दोनों को ये भी फील होता है कि वे दोबारा एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। अब कौन किसकी जिंदगी में आता है और कौन जाता है, किसे सच्चा प्यार मिल पाता है.. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखने होगी।

ये भी पढ़ें... कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में मॉर्डन लव स्टोरी के साथ फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। बात स्टारकास्ट की एक्टिंग की करें तो वरुण धवन एक बार फिर फुल फॉर्म में लौटे हैं। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। अपनी बेस्ट परफर्मेंस के साथ वरुण का कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स कमाल के लगे हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीता है। वरुण के साथ ये उनकी दूसरी मूवी है और स्क्रीन पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार लगी है। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित श्रॉफ और मनीष पॉल ने भी अपने-अपने रोल को बेहतरीन तरीके से पेश किया है। फिल्म में मनीष कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें... 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

कैसा है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का डायरेक्शन-म्यूजिक

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के डायरेक्शन की बात करें तो शशांक खेतान ने हर छोटी से छोटी चीज को परफेक्ट बनाने पर फोकस रखा है। हालांकि, कहीं-कहीं उनसे थोड़ी चूक जरूर हुई है। फिल्म प्री क्लाइमैक्स में थोड़ी लड़खडाती दिखी। दूसरे हाफ में कुछ देर के लिए इसकी रफ्तार में कमी भी नजर आई। एडिटिंग में थोड़ी कमी लगी, जिसपर अगर ध्यान दिया होता तो ये सही हो सकती थी। फिल्म का म्यूजिक शानदार है। बिजुरिया और पनवाड़ी गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। वहीं, ओवरऑल बात करें तो फिल्म मास एंटरटेनिंग हैं। कॉमेडी, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा का एक शानदार मिक्चर है। अगर आप इस तरह की मूवी पसंद करते हैं तो आपको जरूर देखना चाहिए।