गंदा काम कर रहे आदमी ने पास बुलाया और...एक्ट्रेस ने सुनाई 15 की उम्र की भयानक कहानी

Published : May 31, 2025, 09:24 AM IST

सुरवीन चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि १५ साल की उम्र में एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। उन्होंने कास्टिंग काउच का भी अनुभव शेयर किया।

PREV
19

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो जब वे 15-16 साल की थीं और खेलने जा रही थीं, तब एक आदमी ने उन्हें अपने पास बुलाया था। लेकिन पास जाकर उन्होंने जो देखा, वह ना केवल चौंकाने वाला, बल्कि डरवाना भी था। पढ़िए सुरवीन चावला की आपबीती...

29

सुरवीन चावला ने Hauterrfly के एक इंटरव्यू में बताया कि शाम का वक्त था और वे खेलने के लिए घर से बाहर निकली थीं। तभी साइकिल पर बैठे एक शख्स ने उन्हें अपने पास बुलाया, जो पगड़ी बांधे हुए था।

39

बकौल सुरवीन, "अचानक मैंने देखा कि उसके पेंट से कुछ बाहर निकला हुआ था। फिर मुझे एहसास हुआ कि वह साइकिल पर बैठकर Mas****ation कर रहा था और उसने मुझे अपने पास बुलाया। मैं यू-टर्न लेकर भाग गई कि कुछ तो डरावना है।"

49

इसी बातचीत में 40 साल की सुरवीन ने कास्टिंग काउच से जुड़ा अनुभव भी शेयर किया और बताया कि कैसे जब वे काम के सिलसिले में एक डायरेक्टर के पास गई थीं तो उसने उन्हें जबरदस्ती Kiss करने की कोशिश की थी।

59

बकौल सुरवीन, "ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद वह गेट तक मुझे छोड़ने आया। और यह मेरी शादी के बाद हुआ। अजीब बात यह है कि हमने मीटिंग में भी इस बारे में बात की थी। उसने पूछा कैसा चल रहा है? तुम्हारे पीटीआई क्या करते हैं? हम यह बात उसके केबिन में कर रहे थे, क्योंकि उसका ऑफिस बहुत बड़ा है।"

69

सुरवीन ने आगे कहा, "जब मैं उसे बाय कहने के लिए दरवाजे पर आई तो वह मेरी ओर झुका और मुझे Kiss करने की कोशिश करने लगा। मैंने उसे धक्का दिया और पूछा कि वह क्या कर रहा था? इसके बाद मैं वहां चली गई।"

79

सुरवीन चावला टीवी से फिल्मों में आईं एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'कहीं तो होगा' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बाद में वे 'कसौटी जिंदगी की' और 'काजल' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं। 2008 में कन्नड़ मूवी Paramesha Panwala से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 2011 में आई 'हम तुम शबाना' थी।

89

सुरवीन चावला इन दिनों दो वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' और 'राणा नायडू सीजन 2' की वजह से चर्चा में हैं। 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' 30 मई को जियो हॉटस्टार पर आ चुका है।'राणा नायडू सीजन 2' 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

99

सुरवीन चावला ने 2015 में इटली में अक्षय ठक्कर से शादी की थी। हालांकि, इसका खुलासा उन्होंने 2 साल बाद सोशल मीडिया पर किया था। सुरवीन और अक्षय अब एक बेटी के पैरेंट्स हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories