'डायरेक्टर मुझे जबरदस्ती Kiss करने लगा..', Surveen Chawla का चौंकाने वाला खुलासा!

Published : May 30, 2025, 12:18 PM IST
Surveen chawla

सार

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच का एक और मामला उजागर किया है। उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने शादी के बाद उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की।

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कोई न कोई कास्टिंग काउच का शिकार होता रहता है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की, जबकि उसे पता था कि वो शादीशुदा हैं।

सुरवीन चावला ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

सुरवीन चावला ने कहा, 'मैं आपको मुंबई के वीरा देसाई रोड के बारे की एक कहानी बताना चाहती हूं। अपने ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद, एक डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने आए और यह मेरी शादी के बाद की बात है। अजीब बात यह थी कि हमने मीटिंग में भी इस बारे में बात की, उन्होंने मुझसे पूछा कि सब कैसा चल रहा है और मेरे पति क्या करते हैं, और हम सिर्फ उनके केबिन के अंदर बात कर रहे थे क्योंकि उनका ऑफिस बहुत बड़ा था। इसलिए, जब मैं बाय कहने के लिए दरवाजे पर आई, तो वो मेरी तरफ झुक कर मुझे किस की कोशिश करने लगे और मुझे उसे पीछे धकेलना पड़ा। यह सब देखकर मैं चौंक गई और मैंने उससे पूछा कि वो क्या कर रहा है और फिर इसके बाद मैं वहां से निकल गई।'

सुरवीन ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि साउथ इंडस्ट्री का एक डायरेक्टर चाहता था कि वो उसके साथ सोए। सुरवीन ने कहा कि उसने अपनी इच्छा किसी तीसरे व्यक्ति के जरिए बताई थी, क्योंकि उससे हिंदी या अंग्रेजी नहीं आती थी।

कौन हैं सुरवीन चावला?

आपको बता दें सुरवीन ने साल 2003 में टेलीविजन सोप ओपेरा कहीं तो होगा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कसौटी जिंदगी की, काजल और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और हम तुम शबाना, अग्ली, हेट स्टोरी 2, छुरी जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं हाल ही में उनकी सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 रिलीज हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी