सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने सुसाइड किया या उनका मर्डर हुआ इस गुत्थी को आजतक कोई नहीं सुलझा पाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) डेथ एनिवर्सरी है। जब सुशांत का शव उनके घर से मिला था, तो मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया, वहीं एक्टर की फैमिली का कहना था कि सुशांत का मर्डर हुआ है। उसके बाद सुशांत की फैमिली ने बिहार में केस दर्ज करवाया, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अब तक न तो चार्जशीट दाखिल की और न ही इस मामले को बंद किया है।
सुशांत की मौत अब तक बनी है रहस्य
सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित घर पर लटका हुआ पाया गया था। इस खबर के मिलते ही मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) ली और फिल्म एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की ओर इशारा किया गया। सुशांत की मौत को 3 साल गुजर गए, फिलहाल इस केस में न कोई कनविक्ट है, न कोई जेल में है। ड्रग्स केस में जेल गए सभी लोग जमानत पर बाहर हैं।
बाद में, आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के डॉक्टर्स के एक पैनल ने अक्टूबर 2020 में सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट कलेक्ट की और बताया कि रिपोर्ट्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि सुशांत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उन्होंने खुद आत्महत्या की थी। सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की बात करने लगे। फैंस यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि उन्होंने सुसाइड किया है।
28 दिन तक जेल में रही थीं सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया
सुशांत के पिता के बयान के आधार पर, बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और सुशांत के घर पर काम करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। CBI ने हत्या के मामले को लेकर रिया सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के फोन से मिले चैट के आधार पर उनसे और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया। ड्रग्स केस में NCB ने दीपिका पादुकोण सहित कई हाई-प्रोफाइल एक्टर्स से पूछताछ करने के लिए बुलाया और फिर रिया, उनके भाई शोविक और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। रिया को 28 दिन तक जेल में रखने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
हालांकि अभी तक सुशांत की फैमिली अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में लगी हुई है। अब इस केस में क्या होता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।