Adipurush ने ए़डवांस बुकिंग में पार किया 100 Cr का आंकड़ा, इतने में बिक रहे प्रभास की फिल्म के टिकिट

Adipurush Tickets Prices.साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, टिकटों की कीमत बहुत ज्यादा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म वीएफएक्स, स्टार कास्ट सहित विभिन्न कारणों से चर्चा में है। फिल्म में प्रभास को भगवान राम और कृति को सीता के रूप में दिखाया जाएगा। फैन्स इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी की टिकिटों की कीमत बहुत ज्यादा है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में फिल्म देखने के लिए पहले दिन के टिकिट 2000 रुपए बिक रहे हैं। जबकि अगले दिन के शो के टिकिट 1800 रुपए के हैं। खबरें है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

नोएडा-मुंबई में इतने मे बिके रहे Adipurush के टिकिट

Latest Videos

नोएडा की बात करें तो नोएडा पीवीआर गोल्ड, लॉजिक्स सिटी सेंटर पर टिकिट 1650 रुपए में मिल रहा है। मुंबई के मैसन पीवीआर: लिविंग रूम, लक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में सभी शो के लिए 2000 रुपए देने होंगे। जबकि आईनॉक्स, अटरिया मॉल में 1700 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि, पहले दिन के शो के टिकिट बिक चुके हैं। बेंगलुरु के पीवीआर, डायरेक्टर्स कट, रेक्स वॉक में टिकिट 1600 और 1800 रुपए में बेचे जा रहे हैं। जबकि पीवीआर गोल्ड, वीआर बेंगलुरु, व्हिटफील्ड रोड पर टिकिट की कीमत 1150 और 1250 रुपए है।

कोलकाता-चेन्नई और हैदराबाद में Adipurush के टिकिट की कीमत

खबरों की मानें तो कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में टिकिट 1060 रुपए में और ऑएस्ट मॉल में 1090 रुपए में बेचे जा रहे हैं। चेन्नई के कासी टॉकीज डॉल्बी एटमॉस: अशोक नगर में टिकिट 225 रुपए, कुमारन थिएटर प्रोवा 4के डॉल्बी एटीएमओएस: मदिपक्कम में 150 रुपए में बेचे जा रहे हैं। हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में हिंदी शो के टिकट 295 रुपए में मिल रहे हैं। जबकि तेलुगु शो सिनेपोलिस: सीसीपीएल मॉल मल्काजगिरी में 325 रुपए और सिनेपोलिस: मंत्रा मॉल, अट्टापुर में 380 रुपए में उपलब्ध हैं।

आदिपुरुष की रिलीज से पहले 36,000 टिकिट बिके

भूषण कुमार द्वारा निर्मित ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष के पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 36,000 टिकिट बेचे हैं। आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो रही है और 24 घंटे पूरे होने से पहले ही फिल्म ने अच्छे नंबर लाकर अपना जलवा दिखा दिया है। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन से ही 1.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली, इसमें 3डी वर्जन से 1.35 करोड़ की कमाई शामिल है।

 

ये भी पढ़ें...

कब-कहां-कैसे हुआ था राम चरण को प्यार का अहसास, दिलचस्प है Love Story

GHKKPM के मेकर्स का लीप Twist, इन 8 स्टार्स की हो रही सीरियल से छुट्टी

करन देओल ने रोका सेरेमनी में होने वाली दुल्हनिया को खिलाया केक, 8 INSIDE PHOTOS

कपिल शर्मा-हिना खान नहीं तो फिर कौन है भारत का हाईएस्ट पेड TV स्टार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?