कब आया था सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक? 'आर्या 3' में एक्ट्रेस के को-स्टार ने बताई पूरी सच्चाई

सार

सुष्मिता सेन को इस साल की शुरूआत में हार्ट अटैक आया था। अब हाल ही में उनके को-स्टार ने खुलासा किया कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया था, तब सुष्मिता अपनी कंडीशन के बारे में कोई हल्ला नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था कि हार्ट अटैक आया था। इस वजह से सीरीज 'आर्या सीजन 3' की शूटिंग भी रोक दी गई थी। अब आर्या में एसीपी खान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विकास कुमार ने कहा कि टीम के जयपुर में बहुत जल्द शूटिंग फिर से शुरू करने की संभावना है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि जब सुष्मिता को हार्ट अटैक आया था, तब वो जयपुर में आर्या की शूटिंग कर रही थीं।

विकास का खुलासा

Latest Videos

विकास कहते हैं, ''आर्या 3' के कई बड़े पार्ट्स हम शूट कर चुके हैं। यह शो राजस्थान बेस्ड है। इसके कुछ कुछ सींस हम जयपुर में शूट करने वाले थे। हम वहां जैसे ही पहुंचे उसी दौरान सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आ गया, लेकिन हमें इस बारे में पता नहीं था। फिर जब कुछ दिनों में सुष्मिता ने इस बारे में पोस्ट किया तभी हमें भी पता चला कि उस दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था।'

सुष्मिता के हार्ट अटैक की वजह से रुकी आर्या की शूटिंग

विकास आगे कहते हैं, 'शुरुआत में तो उन्हें भी नहीं पता था कि क्या हुआ है। फिर सारे टेस्ट किए गए। हालांकि उन्हें भी इसके बारे में बाद में ही पता चला और फिर उन्होंने सब लोगों को बताया। इस तरह हमें भी पता चला। हमने सिर्फ एक दिन की शूटिंग की और फिर हमें लगा कि इस शूटिंग को यहीं रोकना पड़ेगा क्योंकि ये सिर्फ एक या दो दिन का मामला नहीं था। इसलिए हमने शूटिंग रोक दी।'

सुष्मिता को कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक

सुष्मिता ने फरवरी में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनको हार्ट अटैक आया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनके हार्ट में 95% ब्लॉकेज थी, जिसकी वजह से डॉक्टर्स को एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपोर्ट किया। हालांकि अब डॉक्टर्स की सलाह के बाद सुष्मिता ने वर्कआउट भी शुरू कर दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts