क्या सलमान खान को भूमिका चावला ने बोला था भाई ? जानें 20 साल पुराने इस किस्से में छुपा राज

Published : Apr 11, 2023, 10:37 AM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 01:54 PM IST
kisi ka bhai kisi ki jaan trailer launch salman khan bhumika chawla get nostalgic KPJ

सार

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर सोमवर का रिलीज हुआ। मल्टी स्टारर फिल्म में भूमिका चावला भी नजर आएंगी, जो सलमान के साथ तेरे नाम फिल्म में थी। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को लेकर मजेदार बातें भी शेयर कीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म किसी का भाी किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े की इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का आयोजन मुंबई में ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस मौके पर फिल्म की लीड स्टार कास्ट भी मौजूद थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में सलमान के साथ भूमिका चावला (Bhumika Chawla) भी नजर आएंगी। बता दें कि सलमान-भूमिका 20 साल बाद दोबारा साथ नजर आएंगे। दोनों ने इससे पहले फिल्म तेरे नाम में साथ काम किया था, जो 2003 में आई थी। दोनों ने इवेंट के दौरान दोनों ने पुरानी यादों को ताजा किया और कुछ मजेदार किस्सा शेयर किए। सलमान ने तेरे नाम को लेकर भूमि की पोल भी खोली।

भूमिका चावला ने सलमान खान को बोला था भाई

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भूमिका चावला और सलमान खान ने साथ में स्टेज शेयर किया। साथ ही दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। भूमिका ने दोबारा सलमान के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने फिल्म तेरे नाम के म्यूजिक लॉन्च से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि इवेंट में उन्होंने सलमान को भाई कहकर बुलाया था और ये सुनते ही सभी शॉक्ड हो गए थे। फिर उन्होंने कहा वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगी। उनकी बात सुनते ही सलमान बोले- अब ऐसा क्या बदल गया। दोनों की बात सुनते ही सभी हंस पड़े।

सलमान खान ने शेयर किया किस्सा

भूमिका चावला के बाद सलमान खान ने भी एक किस्सा शेयर करते हुए उनके साथ काम का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया- 20 साल पहले भूमिका सेट पर हाय-हैलो और लंच तक ही सीमित थी और आज भी सेट पर उनका यहीं रवैया है। उन्होंने बताया कि इतने सालों बाद भी दोनों में खास बॉन्डिंग है। बता दें कि 2003 में आई फिल्म तेरे नाम में दोनों ने साथ काम किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। सलमान के करियर में यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी।

21 अप्रैल को रिलीज हो रही किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म को फहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और इसे सलमान ने अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया है। फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश, जगपति बाबू, राम चरण, राधव जुयाल, जस्सी गिल, विजेंद्र गिल लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है।

 

ये भी पढ़ें...

तो क्या इनकी गलतफहमी दूर करने सलमान खान ने सरेआम खोले शर्ट के बटन, दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स

बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास

क्या पहचान पाए सलमान खान की इस हीरोइन को, 12 साल से है पर्दे से गायब

ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी