सुष्मिता सेन ने इस शख्स की वजह से अब तक नहीं की शादी, बोलीं- 'मुझे पति चाहिए पर...'

सुष्मिता सेन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों कि पर क्या राय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, तो इसके जवाब में सुष्मिता सेन ने खुलासा करते हुए कुछ कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन कर हर कोई शॉक रह गया।

सुष्मिता सेन की बेटियों को नहीं चाहिए पिता

Latest Videos

सुष्मिता से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या उनके बच्चों को पिता की कमी खलती है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिलकुल नहीं। क्योंकि, उन्हें फादर फिगर की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ उसी चीज को मिस करते हैं, जो आपके पास होती है। अगर आपके पास कभी ये था ही नहीं, तो आप उसकी कमी कैसे महसूस करेंगे। अब जब मैं उनसे कहती हूं कि अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए, तो उनका रिएक्शन होता है कि क्या? लेकिन क्यों? हमें पिता नहीं चाहिए।'

सुष्मिता ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा, लेकिन मुझे एक पति चाहिए और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है, तो हम अक्सर इसे लेकर मजाक करते रहते हैं। उनके पास टाटा हैं, मेरे पिता और उनके नानू. उनके लिए यही काफी है। उन्हें जब भी किसी पिता जैसे की जरूरत होगी, तो टाटा उनके लिए वो आदमी होंगे।'

सुष्मिता सेन ने फिल्म 'दस्तक' से की थी करियर की शुरुआत

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'बीवी नंबर 1', 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'मैं हूं ना', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'नो प्रॉब्लम' जैसी फिल्मों में काम किया। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज 'ताली' में देखा गया था। वहीं सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। सुष्मिता सेन ने कई साल मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया इसके बाद दिसंबर 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया। फिर कुछ समय बाद उनका नाम पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी के साथ जुड़ा था।

और पढ़ें..

ऐसा क्या हुआ कि बैंक ने 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया सनी देओल के बंगले का नीलामी नोटिस ?

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News