सुष्मिता सेन ने इस शख्स की वजह से अब तक नहीं की शादी, बोलीं- 'मुझे पति चाहिए पर...'

Published : Aug 21, 2023, 10:33 AM IST
Sushmita Sen

सार

सुष्मिता सेन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों कि पर क्या राय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, तो इसके जवाब में सुष्मिता सेन ने खुलासा करते हुए कुछ कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन कर हर कोई शॉक रह गया।

सुष्मिता सेन की बेटियों को नहीं चाहिए पिता

सुष्मिता से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या उनके बच्चों को पिता की कमी खलती है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिलकुल नहीं। क्योंकि, उन्हें फादर फिगर की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ उसी चीज को मिस करते हैं, जो आपके पास होती है। अगर आपके पास कभी ये था ही नहीं, तो आप उसकी कमी कैसे महसूस करेंगे। अब जब मैं उनसे कहती हूं कि अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए, तो उनका रिएक्शन होता है कि क्या? लेकिन क्यों? हमें पिता नहीं चाहिए।'

सुष्मिता ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा, लेकिन मुझे एक पति चाहिए और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है, तो हम अक्सर इसे लेकर मजाक करते रहते हैं। उनके पास टाटा हैं, मेरे पिता और उनके नानू. उनके लिए यही काफी है। उन्हें जब भी किसी पिता जैसे की जरूरत होगी, तो टाटा उनके लिए वो आदमी होंगे।'

सुष्मिता सेन ने फिल्म 'दस्तक' से की थी करियर की शुरुआत

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'बीवी नंबर 1', 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'मैं हूं ना', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'नो प्रॉब्लम' जैसी फिल्मों में काम किया। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज 'ताली' में देखा गया था। वहीं सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। सुष्मिता सेन ने कई साल मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया इसके बाद दिसंबर 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया। फिर कुछ समय बाद उनका नाम पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी के साथ जुड़ा था।

और पढ़ें..

ऐसा क्या हुआ कि बैंक ने 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया सनी देओल के बंगले का नीलामी नोटिस ?

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े