T20 World Cup 2024 Final. टी 20 वर्ल्डकप में इंडियन टीम ने एक बार फिर इतिहास रचा। टीम इंडिया की जीत का जश्न दुनियाभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम को जीत पर बधाई दी। सलमान खान, अजय देवगन सहित कई स्टार्स ने टीम को बधाई दी।
एंटरेटेनमेंट डेस्क. टी 20 वर्ल्डकप फिनाले (T20 World Cup 2024 Final) शनिवार को हुआ। इस बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज पर इतिहास रचा और ट्रॉफी अपने नाम की। फिनाले में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को हर तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रही है। इस मौके पर कई बॉलीवुड और साउथ सेलिब्रिटीज ने भी इंडियन टीम को बधाई दी। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सलमान खान से लेकर महेश बाबू, जूनियर एनटीआर सहित कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी टीम इंडिया को बधाई
टी 20 वर्ल्डकप फिनाले जीतने पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- टीम इंडिया के आंसू बह रहे हैं... विश्व चैंपियन भारत। भारत माता की जय। जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द। सलमान खान ने पोस्ट शेयर लिखा- टीम इंडिया को बधाई, #T20WorldCup #TeamIndia.प्रिटी जिंटा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- "ये!!!! ओह इंडिया! हम जीत गए! #T20IWorldCup #2024 टिंग! टिंग! टिंग!!!!. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और मैच में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व और विराट कोहली और जसप्रित बुमरा की पारी की सराहना की। उन्होंने लिखा- क्या परपॉर्मेंस है, #टीमइंडिया! @ImRo45 के नेतृत्व, @imVkohli की क्षमता और @Jaspritbumrah93 के जादू ने इस जीत को एपिक बना दिया! ऐतिहासिक टीम, अविस्मरणीय जीत! दिल्ली में अपने परिवार के साथ जश्न मनाना इसे और भी खास बना देता है! #T20WorldCup #INDvsSAFinal।.
इन सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई
अजय देवगन ने टीम इंडिया की टीम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- शब्दों में खुशी बयां नहीं की जा सकती!बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया। यह जीत हमारे कानों में गूंज रही है। कार्तिक आर्यन ने चैंपियन टीम इंडिया को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लिखा- टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार, आज विश्व कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए, टीम इंडिया। ऐतिहासिक जीत। काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-लंबे समय के बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया है। मैं चिल्ला रही हूं। महेश बाबू ने लिखा- यह हमारा है!!हीरोज-इन-ब्लू नए विश्व चैंपियन हैं! आज मैदान पर आपके प्रयासों के लिए #TeamIndia को नमन करें! @surya_14kumar, आपका कैच इतिहास में दर्ज किया जाएगा... क्या आश्चर्यजनक है, इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व है। जय हिन्द। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
176 रन बनाए थे टीम इंडिया ने
टी 20 वर्ल्डकप फिनाले में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रही। इस रोमांचक और धांसू मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से जबरदस्त मात दी।
ये भी पढ़ें...
31 दिन, 12 फिल्में, जुलाई में इन 4 STARS की मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार