Taapsee Pannu Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी कर ली है। पिंक एक्ट्रेस ने अपनी शादी की किसी को कानों कान खबर होने दी थी। हालांकि एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। जिसमें वो लाल जोड़े में नज़र आ रही हैं ।
Taapsee Pannu Wedding : एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मैथियास बो की सीक्रेट वेडिंगकी कुछ तस्वीरें और क्लिप सोशल मीडिया पर सुर्खियां पर वायरल हो रहे हैं ।
212
तापसी पन्नू ने अपनी शादी की किसी को कानों-कान खबर होने नहीं दी थी। हालांकि इससे पहले भी कई टॉप एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग को एकदम सीक्रेट रखा था ।
312
अमृता राव – आरजे अनमोल
मैं हूं ना मूवी से सुर्खियों में आई अमृता राव ने अपने लॉग टाइम बॉय फ्रेंड आरजे अनमोल से गुपचुप शादी रचाई थी। अमृता राव – आरजे अनमोल 15 मई 2016 को सीक्रेट वैडिंग की थी। उन्होंने दो साल बाद मैरिज की इंफर्मेशन शेयर की थी ।
412
अर्चना पूरन सिंह – परमीत सेठी
कॉमेडी शो में जज बनकर पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाली अर्चना पूरन सिंह ने परमीत सेठी से अपनी शादी को लंबे समय तक गुप्त रखा था।
512
अर्चना पूरन सिंह ने सीक्रेट वेडिंग को 4 साल बाद एक्सेप्ट किया था। बावजूद इसके उन्होंने कभी भी वेडिंग की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं।
612
जॉन अब्राहम – प्रिया रुंचाल
जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल के साथ बेहद सीक्रेट तरीके से शादी की थी।
712
जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल ने कभी भी अपनी वेडिंग पिक्स नहीं शेयर नहीं की है।
812
रानी मुखर्जी – आदित्य चोपड़ा
साल 2014 में रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के शादी सीक्रेट मैरिज की थी। इस शादी में महज़ 18 लोगों ने शिरकत की थी।
912
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने कभी अपनी शादी की ऑफीशियल पिक्स या वीडियो शेयर नहीं किए हैं।
1012
श्रीदेवी- बोनी कपूर
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ बेहद गुप्त तरीके से शादी की । 2 जून 1996 को शिरडी में हुई वेडिंग का खुलासा काफी दिनों के बाद हुआ था।
1112
कथित तौर पर उस समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार श्रीदेवी, बोन कपूर के बच्चे की मां बनने वाली थी। कप
1212
कपल ने अपनी शादी की ऑफीशियल अनाउंसमेंट जनवरी 1997 में की थी।