तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से गुपचुप रचाई शादी!

Published : Mar 25, 2024, 02:00 PM IST
Taapsee Pannu

सार

खबरें आ रही हैं कि तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से उदयपुर में शादी कर ली है। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा था कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से मार्च के महीने में शादी करने वाली हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी ने 23 मार्च को उदयपुर में मैथियास बो संग सात फेरे ले लिए हैं। कहा जा रहा है कि शादी में उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

इस वजह से तापसी ने की छुपकर की शादी

कपल से जुड़े एक सूत्र ने News18 को बताया, 'शादी उदयपुर में हुई और इसमें सिर्फ करीबी ही शामिल हुए। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुआ था। कपल अपनी शादी में बिल्कुल भी मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था। वो दोनों ही मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहने वाले लोग हैं। इस शादी में तापसी के 'दोबारा' और 'थप्पड़' के को-स्टार पावेल गुलाटी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस शादी में शामिल हुए थे।'

ऐसे हुआ शादी का खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका ढिल्लों और उनके पति हिमांशु शर्मा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। हाल ही में कनिका ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वो और उनके पति ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कीपिंग इट पीच' इसके साथ ही उन्होंने मेरे यार की शादी का हैशटैग भी यूज किया था।

तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विक्रांत मैसी और सनी कौशल की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल में दिखाई देंगी। इसमें जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

और पढ़ें..

बच्चन परिवार में इस तरह मनाई गई होली, नव्या नवेली नंदा ने शेयर की INSIDE PHOTOS

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें