डायरेक्टर कल्पना लाजमी इस फिल्म के लिए पूरी तैयारी कर चुकी थीं और इसे वक्त पर पूरा करना चाहती थीं। क्योंकि वे इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजना चाहती थीं। लेकिन शाहरुख़ खान की वजह से यह फिल्म टलती ही जा रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान ने फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीता है। उनके द्वारा निभाए गए लगभग हर किरदार को दर्शकों ने सराहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार शाहरुख़ खान को एक फिल्म में किन्नर का रोल ऑफर हुआ था और वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड भी थे। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने उनसे नाराज़ होकर उन्हें इस फिल्म से बाहर निकाल दिया था। हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम था कल्पना लाज़मी, जिन्होंने रुदाली और दमन : अ विक्टिम ऑफ़ मैरिटल वॉयलेंस जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। बदकिसमती से कल्पना अब हमारे बीच नहीं हैं। यह बात 1993-95 के बीच की है, जब शाहरुख़ खान एंटी हीरो किरदारों के साथ एक्स्पेसिमेंट कर रहे थे। उस समय कल्पना लाजमी ने शाहरुख़ को फिल्म 'दरमियान : इन बिटवीन' में लीड रोल ऑफर किया था और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी।
हर इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने किया 'दरमियान' का जिक्र
शाहरुख़ खान 'दरमियान' को लेकर इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने लगभग हर इंटरव्यू इस फिल्म का जिक्र किया। बावजूद इसके वे इस प्रोजेक्ट के साथ आगे नहीं बढ़ सके। शाहरुख़ उस वक्त बहुत बड़े स्टार थे। इसलिए कल्पना ने उन्हें नैरेशन देने के लिए शांति से इंतज़ार किया। लेकिन इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है और शाहरुख़ उन्हें चकमा दे रहे हैं। फाइनली कल्पना लाजमी ने SRK को फिल्म से निकालने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने वाकायदा उन्हें एक ओपन लेटर भी लिखा, जो फिल्मफेयर के 1995 के नवम्बर अंक में प्रकाशित हुआ था।
कल्पना लाजमी ने पत्र में क्या लिखा था?
कल्पना लाजमी ने अपने लेटर में लिखा, "माय डियर शाहरुख़! भारी मन से मैं आपको यह लेटर लिख रही हूं। मार्च 1995 के बाद से आपने हर मैगजीन और न्यूजपेपर में गर्व के साथ मेरी फिल्म 'दरमियान' में किन्नर का रोल निभाने की घोषणा कर की है और बदले में मैंने पब्लिकली और निजी तौर पर आपका आभार व्यक्त किया है। लेकिन वर्क फ्रंट पर आपने पर्सनाली या सेक्रेटरी अनवर के जरिए इस मामले में किसी भी तरह की प्रोग्रेस की कोशिश नहीं की है।"
शाहरुख़ खान के सेक्रेटरी को बताया अनप्रोफेशनल
लेटर में कल्पना लाजमी ने शाहरुख़ खान के सेक्रेटरी अनवर को अनप्रोफेशनल बताया और कहा कि बीते 6 महीने में ऐसा एक भी मौक़ा नहीं आया, जब उन्होंने फिल्म की प्रोग्रेस के संबंध में उनसे उनकी मीटिंग का अरेंजमेंट किया हो। कल्पना ने लिखा, "9 जुलाई 1995 को हमारी एक मात्र मुलाक़ात आपके घर पर किरण खेर ने अरेंज कराई थी, जिसमें मैंने फिल्म की महज एक चौथाई कहानी ही आपको सुनाई थी।"
कल्पना लाजमी ने शाहरुख़ खान को फिल्म से निकाला
कल्पना ने लेटर में अंत में लिखा था, “यह बेहद दुखद है कि मैंने आपके जैसे अच्छे एक्टर को खो दूंगी। आपकी मौजूदगी में मेरी फिल्म उससे ज्यादा पहुंच बनाती, जो आपके आपके बिना बनाएगी। लेकिन सबसे जरूरी यह है कि मैंने जिस फिल्म के बारे में सोचा है, उसे बना सकती हूं और इसे समय पर पूरा करने की कोशिश करूंगी। यह लेटर आपको इसलिए लिखा, क्योंकि मुझे लगता है कि आप मुझसे मिलना नहीं चाहते हैं और ना ही फोन कॉल का जवाब देना चाहते हैं। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में किसी अच्छी फिल्म पर हम साथ काम कर सकेंगे। इससे मुझे बड़ा ख़ुशी होगी। फिलहाल आपको शुभकामनाएं।”
1997 में रिलीज हुई थी 'दरमियान : इन बिटवीन'
दरमियान 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में किरण खेर, आरिफ जकारिया, तब्बू, शाहबाज़ खान और सयाजी शिंदे जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल निभाए थे। आरिफ जकारिया ने इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जगह ली थी।
और पढ़ें…
भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, बजट बाहुबली 2 जैसी फिल्मों से भी ज्यादा
एक्टर को डर कहीं पूरी जायदाद गर्लफ्रेंड के नाम ना कर दें पापा!