Bhool Bhulaiyaa 3 : रूह बाबा बन धमाका करेंगे कार्तिक आर्यन, 1000 डांसर्स के साथ मारेंगे फिल्म में एंट्री

Published : Mar 24, 2024, 08:48 AM IST
Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3

सार

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में कार्तिक की एंट्री 1000 डांसर्स के साथ होगी। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और इसके डायरेक्टर अनीज बज्मी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग धमाकेदार तरीके से जारी है। इसी बीच मूवी से जुड़ी से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कार्तिक के फैन्स की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक फिलहाल फिल्म में अपनी एंट्री सीक्वेंस शूट कर रहे हैं। बता दें कि वह रूह बाबा बन फिल्म में एंट्री लेंगे और इस दौरान उनके साथ 1000 डांसर्स होंगे। इस खबर को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा- 2024 का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- भव्य स्वागत होगा रूह बाबा का।

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने किया था धमाका

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2022 में आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू थे। हॉरर-सस्पेंस से भरी इस फिल्म को डायरेक्टर अनीज बज्मी ने 70 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को लखनऊ, जयपुर, मुंबई और मनाली में शूट किया गया था। वहीं, भूल भुलैया 3 इसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म डायरेक्टर कबीर खान की चंदू चैंपियन है। 14 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर, भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी है। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर नाम के एक खिलाड़ी की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। वहीं, हाल ही में साजिद ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ कार्तिक को लेकर एक एक्शन फिल्म बनाने का फैसला किया है। फिलहाल फिल्म का कहानी लिखी जा रही है और इसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है और यह 2025 में रिलीज होगी। कार्तिक भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर बेस्ड एक फिल्म कर रहे हैं, जिसके प्रोड्यूसर करन जौहर हैं।

ये भी पढ़ें...

10 साल में इस हीरोइन ने किया BO पर करोड़ों का नुकसान, तरस रही 1 HIT को

रिलीज डेट फिक्स नहीं फिर कैसे इस साउथ स्टार की फिल्म ने कमाए 400Cr+

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें