'जब वी मेट' के सीक्वल में इम्तियाज अली करेंगे इन 2 एक्टर्स को कास्ट, जानें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

'जब वी मेट' के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात की और कहा कि अगर वो इसका सीक्वल बनाएंगे, तो किसे कास्ट करना चाहेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'जब वी मेट' हिंदी सिनेमा की सबसे कल्ट फिल्मों में से एक है और काफी हद तक पॉप कल्चर का हिस्सा है। ऐसे में फैंस शाहिद कपूर और करीना कपूर खान अभिनीत इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में एक फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस 'जब वी मेट' के सीक्वल के बारे में बात की और बताया कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बना तो वो किन एक्टर्स को गीत और आदित्य के रोल में देखना चाहेंगे।

क्या इम्तियाज अली बनाएंगे जब वी मेट का सीक्वल

Latest Videos

इम्तियाज अली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं 'जब वी मेट' का सीक्वल नहीं बनाना चाहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि यह अपने आप में पूरा है। मैंने कभी इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा। पिछले साल जब यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। मैं पंजाब में शूटिंग कर रहा था और मैं सुनता था कि दर्शक सिनेमा हॉल आदि में एक बार फिर नाच रहे हैं। एक मिनट के लिए मुझे ऐसा महसूस हुआ, काश मैं वहां होता। अब 16 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म मेरी नहीं है, यह दर्शकों की फिल्म है और वे इसका जश्न मनाते हैं।'

अगर जब वी मेट का सीक्वल बना तो यह होगी इसकी स्टारकास्ट

इसके बाद इम्तियाज अली ने बताया कि अगर वो इस फिल्म का सीक्वल बनाते हैं, तो किन एक्टर्स को गीत और आदित्य के रोल के लिए कास्ट करेंगे। इम्तियाज ने कहा कि वो दिलजीत दोसांझ को आदित्य और परिणीति चोपड़ा को गीत के रोल के लिए कास्ट करना चाहेंगे।

आपको बता दें दिलजीत और परिणीति इम्तियाज की अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' में नजर आने वाले हैं, जो अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत चमकीला के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 12 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

और पढ़ें..

Holi मनाना है तो प्ले करें ये धांसू गाने, बदल देंगे देवर-भाभी, जीजा-साली का मूड

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts