
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि कंगना जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के सांताक्रूज के एक सैलून के बाहर एक शख्स का हाथ थामे हुए देखा गया। ऐसे में सब लोग कयास लगाने लगे कि क्या कंगना की लाइफ में कोई खास शख्स आ गया है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया था कि क्या वो इंडस्ट्रलिस्ट निशांत पिट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि वो पहले से शादीशुदा हैं। इन सबके बीच अब एक बार फिर से कंगना रनौत की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं।
शादी में लहंगा नहीं बल्कि साड़ी पहनेंगी कंगना रनौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत जल्द शादी करने वाली हैं। वो बड़े डिजाइनर से अपनी शादी का जोड़ा बनवा रही हैं। इस खास मौके पर वो लहंगा नहीं बल्कि एक खूबसूरत साड़ी पहनने वाली हैं। यह साड़ी फैशन डिजाइनर द्वारा अंतिम चरण में है। हालांकि इस रिपोर्ट में कंगना के दूल्हे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इस खबर को पढ़ने के बाद जहां कंगना के फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ लोग डिजाइनर की पहचान में लगे हुए हैं, जिससे कंगना अपनी शादी की ड्रेस डिजाइन करवा रही हैं।
2024 में, हम पहले ही रकुल प्रीत सिंह, कृति खरबंदा और मीरा चोपड़ा की शादी देख चुके हैं। वहीं अगर कंगना रनौत सच में इस गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगी तो सभी शॉक हो जाएंगे। पिछले दिनों अरबाज खान, दीया मिर्जा और नेहा धूपिया, जैसे कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था।
कंगना ने शादी के बारे में कही थी यह बात
कंगना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि हर चीज का एक समय होता है और अगर उस समय उनकी जिंदगी में आना है, तो आएगा। कंगना ने यह भी कहा था कि वह शादी करना चाहती हैं और अपना परिवार बसाना चाहती हूं। पर ऐसा वो सही समय आने पर ही करेंगी। बता दें कंगना जल्दी हीफिल्म 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि इसमें उन्होंने एक्टिंग ही नहीं कर रहीं, बल्कि डायरेक्शन भी किया है।
और पढ़ें..
नातिन नव्या ऐसा क्या खिलाया कि तिलमिलाई जया बच्चन बोलीं- क्या हमें मारने वाली थी?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।