Bollywood Holi Songs 2024 :बॉलीवुड फिल्मों में होली को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। खुशियां बांटने वाला ये त्यौहार फिल्मों के लिए भी बेहद स्पेशल है। इस खबर में कुछ चुनिंदा होली गीत लेकर आए हैं, जो निश्चित ही आपके मूड को बदल सकते हैं।
Bollywood Holi Songs : होली रंगों का त्यौहार जरुर है, लेकिन इसमें खूब मस्ती और म्यूजिक होता है। बॉलीवुड में होली पर बेस्ड कई गाने बने हैं। हर बार इस फेस्टीवल में ये गाने धूम मचाते हैं। यदि आप भी प्ले लिस्ट तैयार करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है।
अमिताभ बच्चन कभी अपने घर पर होली पार्टी सेलीब्रेट करने में आगे रहते थे। उनकी फिल्में देखकर तो लगता है ये आइडिया उन्हें फिल्मों से ही मिला है। बिगबी ने रंग बरसे से लेकर होली खेले रघुवीरा तक, होली सॉन्ग से सालों तक चार्ट बस्टर पर टॉप पर रहे हैं।
'रंग बरसे' (सिलसिला)
‘सिलसिला’ फिल्म का ‘रंग बरसे’ सॉन्ग हर होली में अपनी रंगत जरुर दिखाता है। अमिताभ बच्चन और रेखा की रोमांटिक केमेस्ट्री वाला ये गाना कानों में पड़ते ही होली का मूड बना देता है।
‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ (बागबान)
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बेहद चर्चित मूवी ‘बागबान’ फिल्म का सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा तो हर उम्र के लोगों को खूब भाता है। लोकधुन पर बेस्ड इस गाने के बिना कोई प्ले लिस्ट पूरी नहीं होती है।
'होली के दिन दिल मिल जाते हैं' (शोले)
शोले मूवी का 'होली के दिन दिल मिल जाते हैं' आज भी श्रोताओं का बहुत फेवरेट सॉन्ग है। गांव की पृष्ठभूमि में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर पिक्चराइज सॉन्ग डांस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
होली आई रे (मशाल)
‘मशाल’ मूवी का ‘होली आई, होली आई देखो होली आई रे’ बेहद मेलोडियस सॉन्ग है। अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री पर फिल्माया गया ये गाना सुनने के साथ देखने में भी बहुत आनंद आता है।
'बलम पिचकारी' (ये जवानी है दीवानी)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी’ रंगों के त्यौहार में खूब सजता है। यदि आप डांस के शौकीन है तो होली पर इस गाने पर जरुर थिरकने लगेगें।
‘अंग से अंग लगाना’ (डर)
होली फनी फेस्टीवल है, देवर-भाभी, जीजा- साली, पति-पत्नी के लिए तो इस दिन खूब मज़ाक-मस्ती होती है। ‘डर’ फिल्म का गाना ‘अंग से अंग लगाना’ फैमिली में एक्साइटमेंट ले आता है।
'आज ना छोड़ेंगे' (कटी पतंग)
राजेश खन्ना, आशा पारेख की फिल्म 'कटी पतंग' यूं तो बहुत इमोशनल मूवी है, लेकिन इस मूवी का 'आज ना छोड़ेंगे' सॉन्ग का एनर्जी से भरा हुआ गाना है। गाने की मिठास इसे सदाबहार बनाए रखती है। इसमें जमकर डांस भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
क्या जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं 37 साल की कंगना रनौत? ऐसे हुआ खुलासा