
एंटरटेनमेंट डेस्क. होली के रंगों के साथ लोग आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रंग में भी रंगे नजर आ रहे हैं। शनिवार को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ईडन गार्डन्स पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान KKR टीम के मालिक और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी अपनी का सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे, जहां से उनकी फोटोज वायरल हो रही है। शाहरुख ने इस दौरान फैन्स को फ्लाइंग किस दिया, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा भी किया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। दरअसल, स्टेडियम से उनकी सिगरेट पीते फोटो वायरल हो रही है और लोग उनपर भड़ास निकाल रहे हैं।
स्टेडियम में धुआं उड़ाते दिखे शाहरुख खान
आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को जब शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे तो लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। कोलकाता की पारी के दौरान शाहरुख स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का मजा लेते नजर आए। इसी दौरान वह सिगरेट पीते हुए कैमरा कैद हो गए। उनकी धुआं उड़ाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख की इस हरकत से उन्हें खूब खरीखोटी सुनने को मिली।
शाहरुख खान को पड़ी लताड़
शाहरुख खान की सिगरेट पीते फोटो जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आई, बवाल गया और लोग उन्हें खरीखोटी सुनाने लगे। एक ने लिखा- ये शाहरुख खान है बॉलीवुड एक्टर और KKR टीम का मालिक। ये सरेआम नेशनल टीवी पर सिगरेट पी रहा है। @BCCI क्या ग्राउंड पर सेमोकिंग की अनुमति है ?? इसका युवाओं पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए @iamsrk. एक अन्य ने लिखा- वाह क्या सीन है किंग खान सिगरेट पीते हुए, वह कई लोगों के आदर्श हैं। #शाहरुख खान #IPL2024 #KKRvsSRH. एक ने ताना मारते हुए लिखा- #SRK फुल फॉर्म = स्मोक रुख खान, ये यूथ के आइडल है। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख इससे पहले 2012 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी सिगरेट पीते देखे गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ जयपुर की लोकल कोर्ट में केस भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें...
10 साल में इस हीरोइन ने किया BO पर करोड़ों का नुकसान, तरस रही 1 HIT को
रिलीज डेट फिक्स नहीं फिर कैसे इस साउथ स्टार की फिल्म ने कमाए 400Cr+