Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sonu Real Life. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का ताजा ट्रैक भिड़े मास्टर की बेटी सोनू की सगाई और टप्पू के दिल टूटने पर फोकस्ड है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की ये नई सोनू है और क्या वह शो की तरह रियल लाइफ में भी इतनी ही सिंपल रहती है। जानिए शो में सोनू का रोल कर रही एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ...
27
Taarak Mehta... की सोनू का असली नाम क्या है?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जो एक्ट्रेस सोनू का रोल कर रही है, उसका असली नाम ख़ुशी माली है।
37
TMKOC की सोनू रियल लाइफ क्या करती हैं?
TMKOC की सोनू यानी ख़ुशी माली पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। इसी काम से उनकी रोजी-रोटी चलती है।
47
'तारक मेहता...' के पहले किस शो में दिखीं ख़ुशी माली
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ख़ुशी माली का दूसरा शो है। इससे पहले उन्होंने सिर्फ एक शो 'साझा सिंदूर' में काम किया है, जो सन निओ चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था। हालांकि, इसमें उनका बहुत बड़ा रोल नहीं था।
57
TMKOC में ख़ुशी माली ने किसे रिप्लेस किया
ख़ुशी माली TMKOC में पलक सिधवानी को रिप्लेस करके आई हैं। अक्टूबर 2024 से उन्होंने इस शो पर सोनू का रोल निभाना शुरू किया है।
67
कई फैशन कैंपेन का हिस्सा रह चुकी हैं ख़ुशी माली
ख़ुशी माली ने मॉडल के तौर पर कई फैशन कैंपेन में हिस्सा लिया है। वे कई विज्ञापनों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
77
TMKOC की सोनू यानी ख़ुशी माली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
ख़ुशी माली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में 'आपकी प्यारी सोनू' लिखा हुआ है। उनके यहां 1.41 लाख फॉलोअर्स हैं।