सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू के अलग होने के ट्रैक ने दर्शकों को निराश किया है। सोशल मीडिया पर फैन्स शो की कहानी और कॉमेडी पर सवाल उठा रहे हैं और पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

Taarak Mehta Ka Oolta h Chashmah वैसे तो टीवी के पॉपुलर पारिवारिक शोज में से एक है। लेकिन यह आए दिन किसी ना किसी विवाद में घिरा रहता है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ताजा विवाद शो के दो किरदारों टप्पू और सोनू के सेपरेशन की वजह से खड़ा हो गया है। दरअसल, शो के फैन्स को लगता है कि जबसे TMKOC के कुछ पॉपुलर सदस्य शो छोड़कर गए हैं, तबसे इसकी कहानी और कॉमेडी उतनी इम्पैक्टफुल नहीं रही है। वे इस शो पर भड़क रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं।

TMKOC ट्रोलर्स के निशाने पर क्यों आया?

दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया की गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी और ट्यूशन मास्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े अपनी बेटी सोनू (ख़ुशी माली) के लिए लड़का पसंद करता है और उसकी सगाई भी करा देता है। यह सुनकर टप्पू (नितीश भलूनी) का दिल टूट जाता है। जब टप्पू सोनू को उसके मंगेतर के साथ कार से बाहर निकलते देखता है तो वह उसका पीछा करने लगता है। उसके चेहरे पर सोनू से अलग होने का दुख साफ़ दिखाई देता है।

'तारक मेहता...' को लेकर कैसे कमेंट आए

इंटरनेट यूजर्स को शो का यह ताजा ट्रैक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। वे शो के निर्माताओं को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये सीरियल बना था सास बहू की जहरीलेपन से बचाने के लिए। लेकिन ये उसी ओर चल पड़ा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कबाड़ा कर दिया शो का।" एक यूजर ने लिखा है, "पोपटलाल की शादी तो करवा नहीं पाए, ये बच्चों की शादी करवा रहे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो कब का ख़त्म हो चुका है। अब ये लोग पैसा बना रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा, "इससे अच्छा अनुपमा देख लो। अब कुछ नहीं रहा इस शो में देखने जैसा।" एक यूजर का कमेंट है, "पहले जैसा मजा नहीं रहा अब। पहले जैसा बन नहीं पाएगा।"

17 साल से चल रहा 'तारक मेहता…'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी हैं। यह शो 2008 में शुरू हुआ था और 17 साल से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी, तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा, टप्पू का रोल करने वाले भव्य गांधी, सरदार रोशन सिंह सोढ़ी का रोल करने वाले गुरुचरण सिंह, अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता और सोनू के रोल में नज़र आईं झील मेहता और निधि भानुशाली जैसे कई एक्टर्स शो छोड़कर जा चुके हैं और उनकी जगह दूसरे एक्टर्स किरदार निभा रहे हैं। दिशा वाकाणी का रिप्लेसमेंट मेकर्स अभी तक नहीं ढूंढ पाए हैं।