- Home
- Entertianment
- TV
- 'Taarak Mehta...' की रीटा रिपोर्टर को बोल्ड अवतार के लिए मिली नसीहत, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
'Taarak Mehta...' की रीटा रिपोर्टर को बोल्ड अवतार के लिए मिली नसीहत, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का रोल करने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) ने उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिन्होंने उन्हें उनकी ताजा तस्वीरों के लिए ट्रोल किया था। दरअसल, कुछ दिन पहले प्रिया ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की थीं, जो उनके एक फोटोशूट का हिस्सा थीं। इन तस्वीरों में वे काली साटन की चादर में लिपटी नजर आ रही थीं। तस्वीरों पर कमेंट करते हुए जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ़ की थी तो कुछ उन्हें नसीहत दे रहे थे कि एक शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के नाते उन्हें इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। नीचे की स्लाइड्स में देखिए प्रिया आहूजा राजदा की तस्वीरें और जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट लिखा है कि उनके लिए दूसरों की राय मायने नहीं रखती। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उनके पति मालव और बेटे अरदास का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे जो करना चाहती हैं, उसके लिए पूरी तरह आजाद हैं।
प्रिया ने लिखा है, "बताना चाहती हूं कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं। कई लोगों ने मालव का नाम कमेंट में मेंशन किया है, यह कह कर कि मैं कैसी पत्नी हूं और उन्होंने मुझे इस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत कैसे दी।"
बकौल प्रिया, "आपमें से कुछ लोगों ने मेरे बेटे अरदास के बारे में कुछ बातें कही थीं कि वह मां के तौर पर मेरे बारे में क्या सोचेगा या मां के तौर पर मैं उसे क्या सिखा रही हूं। इसलिए यह तय करना मालव और अरदास पर ही छोड़ दिए कि मैं कैसी पत्नी या मां हूं?"
प्रिया ने इस दौरान यह भी लिखा है कि उन्हें अपने पहनावे को लेकर किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा है, "और देखिए मैं साफ़ कर देना चाहती हूं कि मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, इसके लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। एक इंसान के तौर पर यह तय करने का मुझे अधिकार है कि क्या पहनना है और कैसी जिंदगी जीनी हैं।"
प्रिया ने आगे लिखा है, "शुक्रिया, लेकिन आपके द्वारा दिए गए सजेशन और सलाह के लिए नो थैंक यू।एक इंसान या मालव राजदा की फैमिली होने के नाते हमें इसकी जरूरत नहीं है।"
'तारक मेहता...' की रीटा रिपोर्टर से ज्यादा प्रिया आहूजा सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के कारण चर्चा में रहती हैं। वे यहां अक्सर अपनी फैमिली फोटोज और बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करती हैं।
और पढ़ें...
आमिर खान को क्यों कर दिया गया था 'मिस्टर इंडिया' से रिजेक्ट, 35 साल बाद छलका सुपरस्टार का दर्द
सलमान खान का शो कभी नहीं करना चाहते ये 10 सेलेब्स, सभी ने खुलकर बताई वजह
सामंथा के बाद अब एक और साउथ एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा
21 साल की टिक टॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन, पैरेंट्स ने मौत के कई दिन बाद फैन्स को दी खबर