Ajay Devgn की धांसू मूवी इस तारीख को रही रिलीज़, मेकर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Published : Jul 06, 2024, 06:37 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 07:10 PM IST
film auron mein kahan dum tha trailer out

सार

बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और तब्बू ( Ajay Devgn and Tabu ) की आगामी रिलीज, 'औरों में कहां दम था' ( Auron Mein Kahan Dum Tha) अब 2 अगस्त को रिलीज़ होगी । इससे पहले ये मूवी जुलाई में रिलीज होने वाली थी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ajay Devgn starrer Auron Mein Kahan Dum Tha release on August 2 । अजय देवगन और तब्बू-स्टारर ( Ajay Devgn and Tabu ) 'औरों में कहां दम था ( Auron Mein Kahan Dum ) की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को  अब अगले महीने 2 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा । पहले ये फिल्म करन जौहर की एक्शन फिल्म किल के साथ 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 2 अगस्त को रिलीज होगी। 

अजय देवगन और नीरज पांडे ने शेयर की सोशल मीडिया पर अपडेट

नीरज पांडे और अजय देवगन दोनों ने फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। काजोल के पति ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "2 अगस्त को इंतजार खत्म ! वहीं डायरेक्टर नीरज ने भी अपकमिंग मूवी औरों में कहां दम था का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “Dear friends, the new date for our release is August 2.”।

 

 

 

 

सुपरहिट है अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी

औरों में कहाँ दम था, अजय देवगन और डायरेक्टर नीरज पांडे पहली बार साथ काम कर रहे हैं। वहीं इस मूवी में दर्शक एक बार फिर तब्बू के साथ अजय देवगन की  जोड़ी देखेंगे । इससे पहले दोनों विजय पथ, दृश्यम, दृश्यम 2 गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे जैसी दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके  हैं ।


अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म

औरों में कहां दम था के अलावा, अजय देवगन की पाइपलाइन में अपकमिंग मूवी सिंघम 2, रेड 2 और  दे दे प्यार 2 शामिल हैं । 

ये भी पढ़ें - 

YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ALPHA का ऐलान, एक्शन अवतार में दिखेंगी आलिया भट्ट-शरवरी वाघ!

Katrina Kaif, आलिया भट्ट की YRF Spy Universe का हिस्सा होगी ये एक्ट्रेस ! एक्शन की ले रहीं ट्रेनिंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें