Crew की आंधी, करीना कपूर-तब्बू-कृति सेनन की फिल्म का BO पर धमाल, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Published : Mar 31, 2024, 09:49 AM IST
tabu kareena kapoor kriti sanon film crew box office collection day 2

सार

Crew Collection Day 2: करीना कपूर-तब्बू-कृति सेनन की फिल्म क्रू की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू ( Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म क्रू (Crew) रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए और मूवी ने शानदार कमाई की है। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 18.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म को राजेश ए कृष्णन (Rajesh A Krishnan) ने डायरेक्ट किया है।

वर्ल्डवाइड क्रू ने की इतनी कमाई

फिल्म क्रू ने पहले दिन दुनियाभर में 20.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी। करीना कपूर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर आंकड़े शेयर करते हुए लिखा था- "राउंड 2 @rheakapoor, @ektarkapoor और मेरे साथ... जो वीरे दी वेडिंग से शुरू हुआ और अब CREW के साथ जारी है। इन लवली लेडीज के साथ जुड़कर बहुत लकी हूं @kritisanon, @@tabutiful और अद्भुत @rajoosworld। हमें यह मिल गया।"

करीना कपूर की क्रू का बजट

प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्रू को मेकर्स ने करीब 60 करोड़ रुपए के बजट में बनाया है। फिल्म का बजट इसकी एयरलाइन थीम की वजह से बढ़ा। क्रू की स्टोरी की बात करें तो यह तीन महिलाओं की कहानी और एयरलाइन इंडस्ट्री के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। हालांकि, फिल्म में दिखाया कि तीनों एयर होस्टेस पैसों की तंगी से बाहर निकलने के लिए गलत काम करती हैं और फंस जाती हैं। वे एक के बाद एक झूठ के जाल में फंसती जाती हैं। इसमें करीना, तब्बू और कृति ने कॉमेडी के साथ ग्लैमर का भी तड़का लगाया है। वैसे, क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म की कहानी और डायरेक्शन काफी कमजोर है लेकिन तीनों एक्ट्रेसेस ने अपने अभिनय फिल्म को मजबूती दी है।

ये भी पढ़ें...

बचपन से मौत आने तक इस हीरोइन को नहीं मिला सुकून, आखिरी वक्त ऐसा था हाल

6 साल पहले आई इस फिल्म ने हिलाया BO, हीरो बन गया STAR, छापे करोड़ों

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sonu Sood अब गाय के वेलफेयर के लिए करेंगे काम? फैंस आखिर क्यों पूछ रहे सवाल
7 Bollywood Celebs ने अब तक नहीं दिखाए अपने बच्चों के चेहरे, एक ने 10 साल से रखा है छुपाकर