हर दिन गिर रहा करीना-कृति-तब्बू की Crew का कलेक्शन, अभी तक 50Cr भी नहीं कमाए

Published : Apr 05, 2024, 08:11 AM IST
tabu kareena kapoor kriti sanon film crew box office collection day 2

सार

Film Crew Collection Day 7. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू ने जिस तेजी ओपनिंग की थी और आगे बढ़ी थी, वो रफ्तार अब कमाई के मामले में नजर नहीं आ रही है। इसी बीच फिल्म के 7वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है, जो बहुत अच्छे नहीं है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म क्रू ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। पहले ही दिन फिल्म ने शानदार कमाई की और दर्शकों का मनोरंजन किया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से क्रू की कमाई के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म के 7वें दिन के कलेक्शन का आंकड़े सामने आए हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो क्रू ने अपने 7वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि लंबे समय बाद कोई वुमन सेंट्रीक फिल्म रिलीज हुई, जिसे पसंद किया जा रहा है।

इंडिया बॉक्स ऑफिस फिल्म Crew

फिल्म Crew ने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीता। फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले। क्रू ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन इसका कलेक्शन 9.75 करोड़ रहा। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया और इसने 10.5 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 4.2 करोड़ कमाए। पांचवें- छठे दिन 3.75 करोड़-3.3 करोड़ की कमाई की। सातवें दिन फिल्म ने 2.82 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने भारत में अब तक 43.57 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, क्रू ने अब तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

क्रू के बारे में

क्रू में करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन एयर होस्टेस की भूमिका में हैं। ये तीन महिलाओं की अपनी-अपनी कहानी है, जिसे हंसी-मजाक के रूप में दिखाया गया है। फिल्म एक बैकड्राप एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में दिखाया कि तीनों एयर होस्टेस अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए गलत काम करने को भी तैयार हो जाती है और झूठ के जाल में फंस जाती हैं। उड़ानों के लिए मूंगफली के डिब्बे चुराने से लेकर ढेर सारा पैसा कमाने की योजना बनाने और ग्लैमर को दिखाने तक, तीनों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें...

ऐसे BOX OFFICE क्वीन बनी रश्मिका मंदाना, 1 फिल्म ने तो कमाए 900 Cr+

आने वाले दिनों में OTT पर होगा तमिल-तेलुगु मूवीज का धमाल, नोट करें डेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें