Tamannaah Bhatia रहीं विराट कोहली की गर्लफ्रेंड? एक्ट्रेस ने सालों बाद बताई सच्चाई

Published : Aug 03, 2025, 07:44 PM IST
Tamannah Bhatia Virat Kohli Affair

सार

Tamannaah Bhatia ने अपना नाम इंडियन क्रिकेटर और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ने की अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने बता कि जब इस तरह की अफवाहें आती हैं तो उन्हें कैसा लगता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमन्ना भाटिया देश की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। कभी उन्हें पर्दे पर एक्टिंग करते देखा गया तो कभी 'आज की रात' (स्त्री 2) और 'नशा' (रेड 2) जैसे गानों में जबरदस्त डांस परफॉर्म कर फैन्स का दिल जीत ले गईं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ तमन्ना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। खासकर डेटिंग की जब बात आती है तो पिछली बार विजय वर्मा संग रिलेशनशिप में रहीं तमन्ना का नाम इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्ज़ाक के साथ भी जुड़ चुका है। अब एक बातचीत में खुद एक्ट्रेस ने इन लिंकअप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।

विराट कोहली संग अफेयर पर क्या बोलीं तमन्ना भाटिया?

तमन्ना भाटिया ने लल्लनटॉप से बातचीत में विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक संग कथित अफेयर पर अपनी बात रखी। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा, "मुझे बुरा लग रहा है। क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली हूं। मैं शूट के बाद कभी विराट से नहीं मिली। ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे मिली हूं।" बता दें कि 2010 के दशक में तमन्ना भाटिया और विराट कोहली ने एक मोबाइल फोन के लिए टीवी कमर्शियल शूट किया था। इस शूट का वीडियो और फोटोज वायरल हुए थे, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी थीं।

क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर संग की थी तमन्ना भाटिया ने शादी?

तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ अफेयर की ख़बरों पर भी स्टैंड लिया और कहा, "मज़ाक-मज़ाक में अब्दुल रज्जाक। इंटरनेट मजेदार जगह है। जी हां, इंटरनेट की मानें तो मैंने अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी कर ली थी।" तमन्ना ने इसके आगे कैमरे की ओर मुंह कर हाथ जोड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा, "माफ़ कीजिए सर। आपके दो-तीन बच्चे हैं। मैं नहीं जानती कि आपकी जिंदगी क्या है?" दरअसल, तमन्ना और अब्दुल रज्जाक को एक ज्वैलरी शॉप पर देखा गया था। इसके बाद इंटरनेट पर अफवाह उड़ी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। तमन्ना ने हालिया इंटरव्यू में इसे शर्मनाक बताया और कहा कि वायरल फोटो एक ज्वैलरी शॉप की ओपनिंग की थी, जो दोनों ने अटेंड की थी और यह महज संयोग था।

तमन्ना भाटिया बोलीं- यह बहुत अजीब है

तमन्ना भाटिया ने अंत में कहा, "यह बहुत अजीब है। जब कोई ताल्लुक नहीं होता है और लोग बना देते हैं। लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते। वक्त लगता है। आपको यह स्वीकारना होगा कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। जिसको जैसा सोचना है, वो वैसा ही सोचेगा। आप सबको बैठ कर कंट्रोल नहीं कर सकते।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border में सनी देओल की पत्नी बनी तब्बू बॉर्डर 2 से क्यों आउट, क्या है वो बड़ी वजह?
Akshay Kumar उस दिन मरते-मरते बचे थे, जानिए ऐसा क्या हुआ था 17 साल पहले?