
एंटरटेनमेंट डेस्क. तमन्ना भाटिया देश की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। कभी उन्हें पर्दे पर एक्टिंग करते देखा गया तो कभी 'आज की रात' (स्त्री 2) और 'नशा' (रेड 2) जैसे गानों में जबरदस्त डांस परफॉर्म कर फैन्स का दिल जीत ले गईं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ तमन्ना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। खासकर डेटिंग की जब बात आती है तो पिछली बार विजय वर्मा संग रिलेशनशिप में रहीं तमन्ना का नाम इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्ज़ाक के साथ भी जुड़ चुका है। अब एक बातचीत में खुद एक्ट्रेस ने इन लिंकअप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।
तमन्ना भाटिया ने लल्लनटॉप से बातचीत में विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक संग कथित अफेयर पर अपनी बात रखी। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा, "मुझे बुरा लग रहा है। क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली हूं। मैं शूट के बाद कभी विराट से नहीं मिली। ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे मिली हूं।" बता दें कि 2010 के दशक में तमन्ना भाटिया और विराट कोहली ने एक मोबाइल फोन के लिए टीवी कमर्शियल शूट किया था। इस शूट का वीडियो और फोटोज वायरल हुए थे, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी थीं।
तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ अफेयर की ख़बरों पर भी स्टैंड लिया और कहा, "मज़ाक-मज़ाक में अब्दुल रज्जाक। इंटरनेट मजेदार जगह है। जी हां, इंटरनेट की मानें तो मैंने अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी कर ली थी।" तमन्ना ने इसके आगे कैमरे की ओर मुंह कर हाथ जोड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा, "माफ़ कीजिए सर। आपके दो-तीन बच्चे हैं। मैं नहीं जानती कि आपकी जिंदगी क्या है?" दरअसल, तमन्ना और अब्दुल रज्जाक को एक ज्वैलरी शॉप पर देखा गया था। इसके बाद इंटरनेट पर अफवाह उड़ी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। तमन्ना ने हालिया इंटरव्यू में इसे शर्मनाक बताया और कहा कि वायरल फोटो एक ज्वैलरी शॉप की ओपनिंग की थी, जो दोनों ने अटेंड की थी और यह महज संयोग था।
तमन्ना भाटिया ने अंत में कहा, "यह बहुत अजीब है। जब कोई ताल्लुक नहीं होता है और लोग बना देते हैं। लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते। वक्त लगता है। आपको यह स्वीकारना होगा कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। जिसको जैसा सोचना है, वो वैसा ही सोचेगा। आप सबको बैठ कर कंट्रोल नहीं कर सकते।"