तनुश्री दत्ता ने किया 14 फिल्मों में काम
तनुश्री दत्ता ने अपने 8 साल के करियर में करीब 14 फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। कुछ का कलेक्शन तो लाखों में ही सिमट गया। ये फिल्में चॉकलेट (6.64 करोड़), ढोल (16.06 करोड़), रिस्क(2.38 करोड़), गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय (7.25 करोड़), स्पीड, अपार्टमेंट (21 लाख)आदि हैं।