- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Suriya की 5 साउथ फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 2 हिट- 2 फ्लॉप और पांचवीं का ऐसा रहा
Suriya की 5 साउथ फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 2 हिट- 2 फ्लॉप और पांचवीं का ऐसा रहा
Suriya Sivakumar Birthday: साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1975 में चेन्नई में हुआ था। बता दें कि उनकी कुछ फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक में भी बनाया गया। इनमें से कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप।

50 साल के हुए साउथ एक्टर सूर्या
50 साल के साउथ एक्टर सूर्या कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वहीं, उनकी करीब 5 हिट फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया गया। आइए, जानते हैं इन रीमेक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा।
सूर्या की काखा काखा का हिंदी रीमेक- फोर्स
साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म काखा काखा 2003 में आई थी। 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 35 करोड़ कमाए थे। फिर 2011 में इसका हिंदी में फोर्स नाम से रीमेक बनाया गया। जॉन अब्राहम की ये मूवी 28 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इसने 40 करोड़ कमाए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।
सूर्या की फिल्म गजनी का हिंदी रीमेक- गजनी
2005 में आई सूर्या की फिल्म गजनी ब्लॉकबस्टर रही। 7 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 50 करोड़ कमाए थे। इसी नाम से हिंदी में रीमेक बनाया गया। आमिर खान की ये फिल्म 2008 में आई थी। इस फिल्म का बजट 58 करोड़ था और इसने 194.58 करोड़ कमाए थे। फिल्म सुपरहिट रही।
सूर्या की फिल्म सिंघम का हिंदी रीमेक- सिंघम
सूर्या की फिल्म सिंघम 2010 में आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 90 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2011 में इसी नाम से इसका हिंदी में रीमेक बनाया गया। अजय देवगन की इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था और इसने 157.89 करोड़ कमाए थे। मूवी सुपरहिट रही थी।
सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक- सरफिरा
2020 में आई सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु ब्लॉकबस्टर मूवी रही। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर अक्षय कुमार ने 2024 में इसका हिंदी रीमेक सरफिरा के नाम बनाया। ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 30.02 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सूर्या की फिल्म जून आर का हिंदी रीमेक आपके लिए हम
2006 में सूर्या की फिल्म जून आर आई थी। 4.40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8 करोड़ का बिजनेस किया था। इसका हिंदी में आपके लिए हम नाम से रीमेक बनाया गया। हालांकि, ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। इसमें जया बच्चन-रवीना टंडन और रणवीर शैरी लीड रोल में थे।
सूर्या का फिल्मी करियर
बता दें कि सूर्या ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म नेरुकु नेर से की थी। फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद लगातार सूर्या को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया हालांकि, 2022 के बाद वे कोई हिट नहीं दे पाए।
सूर्या की अपकमिंग फिल्में
सूर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल आई उनकी फिल्म रेट्रो खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्में करुप्पु और सूर्या 46 हैं। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग फिलहाल जारी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

