Indian Idol के सेट पर पहुंचे Tara Sutaria-Ishaan Khatter, फैंस बोले- न्यू जोड़ी इन टाउन!

Published : Mar 11, 2025, 07:10 PM IST

ईशान खट्टर और तारा सुतारिया का नया गाना 'प्यार आता है' हुआ रिलीज। इंडियन आइडल के सेट पर दोनों की जोड़ी ने लगाई आग, फैंस हुए दीवाने!

PREV
15

ईशान खट्टर और तारा सुतारिया इस समय अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों को इंडियन आइडल के सेट पर स्पॉट किया गया।

25

इस दौरान ईशान-तारा ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज दिए। जहां ईशान शर्ट-पैंट में नजर आए। वहीं तारा बेज कलर की साड़ी में दिखाई दीं।

35

अब ईशान-तारा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं लोग उन्हें बॉलीवुड की नई जोड़ी कह रहे हैं।

45

जहां एक फैन ने लिखा, 'फेवरेट जोड़ी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस प्यार को क्या नाम दूं।'

55

आपको बता दें तारा सुतारिया और ईशान खट्टर का नया गाना 'प्यार आता है' 7 मार्च को रिलीज हुआ है। यह सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया है।

Recommended Stories