
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तार सुतारिया (Tara Sutaria) को लेकर एक खबर आ रही है कि उन्हें एक फिर से प्यार हो गया है। इस बार उनका दिल मप्र के कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) पर आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने हाल ही में डेटिंग करना शुरू की है। आपको बता दें कि अरुणोदय से पहले तारा, करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन (Aadar Jain) को डेट कर रहीं थीं। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। डेटिंग के दौरान तारा, कपूर खानदान के कई इन हाउस फंक्शन्स में भी दिखाईं दीं। फिर एक दिन अचानक खबर आई कि तारा-आदर का ब्रेकअप हो गया है। अब तारा को दोबारा प्यार मिल गया है।
कैसे करीब आए तारा सुतारिया-अरुणोदय सिंह
ई टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह के बीच रिश्ता दोनों का आर्ट के प्रति लगाव की वजह से जुड़ा। दोनों फिलहाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस रही तारा की फैमिली अरुणोदय को न सिर्फ जानती है बल्कि उन्हें बहुत मानता भी है। बताया जा रहा है कि दोनों अक्सर डेट पर जाते हैं और उन्होंने अपना रिश्ता सबसे छुपाकर रखा है। सूत्रों का कहना है कि तारा अपनी रिलेशनशिप को ओपन नहीं करना चाहती है। वहीं, कहा जाता है कि अरुणोदय शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं।
फ्लॉप रहा तारा सुतारिया का करियर
तारा सुतारिया का अभी तक फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है। उन्होंने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद वे मरजावां, तड़प सहित अन्य फिल्मों में नजर आई, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही। तारा को आखिरी बार 2023 में आई सर्वाइवल थ्रिलर अपूर्वा में देखा गया था, जो डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
तलाकशुदा है अरुणोदय सिंह
बात अरुणोदय सिंह की करें तो वे तलाकशुदा हैं। उन्होंने 13 दिसंबर 2016 को लीएन एल्टन से शादी की, जिससे उनकी मुलाकात गोवा में हुई थी। ली गोवा में एक कैफे की मालिक हैं। 2019 में दोनों का तलाक हो गया। वैसे, अरुणोदय के करियर की बात करें तो ये सुपरफ्लॉप रहा है। उन्होंने 2009 में फिल्म सिकंदर से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आयशा, ये साली जिंदगी, जिस्म 2, एक बुरा आदमी, मैं तेरा हीरो, उंगली, मिस्टर एक्स, ब्लैकमेल जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिल पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 4 है, जो 2025 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
Beach Baby बनीं कृति सेनन, समुंदर किनारे दिखाईं कातिलाना अदाएं, PIX
कभी गैराज में रहने वाले अनिल कपूर अब रहते हैं इस आलीशान बंगले में, PIX