Khel Khel Mein Trailer: 7 दोस्त, एक ट्विस्टेड नाइट गेम और धमाकेदार खुलासे

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सात दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो एक गेम खेलते हैं जिसमें उन्हें अपने फोन पर आने वाले सभी मैसेज और कॉल सार्वजनिक करने होते हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ड्रामेडी (ड्रामा+कॉमेडी) फिल्म है, जिसकी कहानी सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूम रही है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य शील की भी अहम् भूमिका है। ये सातों कलाकार फिल्म के वो 7 दोस्त बने हैं, जिनकी यह कहानी है। तापसी पन्नू  'बेबी', 'नाम शबाना' और 'मिशन मंगल' के बाद चौथी बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

कैसा है 'खेल खेल में' का ट्रेलर?

Latest Videos

'खेल खेल में' के ट्रेलर की शुरुआत में ही इसका प्लॉट रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी एक गेम नाइट के बारे में है, जिसे सबसे ट्विस्टेड गेम नाइट बताया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में सात दोस्त डिनर के लिए एक टेबल पर बैठे हुए हैं और वे एक गेम प्लान करते हैं। इस गेम के मुताबिक़, सभी दोस्तों को अपने सेल फोन एक टेबल पर रखने हैं और जिसके भी फोन पर जो मैसेज या कॉल आएगा, उसे वह सबके सामने पढ़ना होगा। ताकि उनके अंदर की सच्चाई बाहर आ सके। ट्रेलर में अक्षय कुमार की एंट्री सेल फोन के इस्तेमाल से होती है। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बिकिनी गर्ल की तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और अपनी बीवी (वाणी कपूर) से सब छुपा रहे हैं। ट्रेलर के अंत में मेकर्स ने बड़ी ही चालाकी से श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' का प्रमोशन भी कर दिया है। उन्होंने लिखा है, “स्त्री और पुरुष दोनों देखें।”

बड़े पर्दे पर फरदीन खान की 14 साल बाद वापसी

फरदीन खान इस फिल्म से 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार संग वे 17 साल बाद किसी फिल्म में दिखने जा रहे हैं। फरदीन की पिछली फिल्म 'दूल्हा मिल गया' 2010 में रिलीज हुई थी, जबकि अक्षय कुमार के साथ उन्हें पिछली बार 2007 में आई 'हे बेबी' में देखा गया था।

कब रिलीज हो रही 'खेल खेल में'

'खेल खेल में' पहले 6 सितम्बर 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इसे प्रीपोंड कर दिया और अब इस फिल्म को 15 अगस्त से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा। इसका क्लैश श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ से होगा। 

और पढ़ें…

डिजास्टर है अजय देवगन की 'औरों में कहां..'! पहले दिन बस इतने टिकट बिके

ये हैं 10 सबसे महंगे तमिल एक्टर, 73 साल का एक सुपरस्टार सब पर भारी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts