Tere Ishk Mein 100 करोड़ क्लब में शामिल, जानिए 6 दिन में कितनी कमाई की?

Published : Dec 04, 2025, 11:34 AM IST

धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के कलेक्शन की रफ़्तार ऐसी है कि महज 6 दिन में यह वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है। जानिए 'तेरे इश्क में' की छठे दिन की कमाई…

PREV
15
'तेरे इश्क में' ने छठे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी 'तेरे इश्क में' ने छठे दिन लगभग 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 5वें दिन के मुकाबले कमाई में लगभग 34 फीसदी की गिरावट आई है। फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : रूस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 इंडियन फ़िल्में, जानिए नं. 1 पर किसका कब्ज़ा

25
भारत में 'तेरे इश्क में' की कुल कमाई कितनी हुई?

छठे दिन का आंकड़ा आने के बाद धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म की भारत में नेट कमाई लगभग 76.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड में भारत में इसका नेट कलेक्शन 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा।

35
वर्ल्डवाइड 100 करोड़+ हुई 'तेरे इश्क में' की कमाई

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'तेरे इश्क में' ने यहां 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म की दुनियाभर में ग्रॉस कमाई तकरीबन 100.5 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट

45
'तेरे इश्क में' ने 'दे दे प्यार दे 2' को पछाड़ा

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'तेरे इश्क में' ने अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' को पीछे छोड़ दिया है। 'दे दे प्यार दे 2' 20 दिन में 72.27 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। अब यह ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ रोमांटिक फिल्म बन गई है। अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टार ‘सैयारा’ और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भारत में क्रमशः 329.73 करोड़ रुपए और 78.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

55
'तेरे इश्क में' का बजट कितना है?

फ़िल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'तेरे इश्क में' का निर्माण लगभग 85 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर इस हिसाब से देखें तो फिल्म 90 फीसदी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है। दूसरे वीकेंड में यह बजट की 100 फीसदी रिकवरी कर मुनाफे में पहुंच जाएगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories